यह सरकारी बैंक दे रहा है महज 1 साल की FD पर 7.25% का रिटर्न, होगा तगड़ा मुनाफा

BOB fixed Deposit: जब भी सेविंग्स की बात आती है तो लोग फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बारे में सोचते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको निवेश सुरक्षित मिलता है साथ ही गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न मिलता है। आप अगर FD में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अच्छी है। बता दे की पब्लिक सेक्टर के बैंक बैंक ऑफ़ बरोदा अपने ग्राहकों को 1 साल के लिए बेहतरीन FD प्लान ऑफर कर रहा है। 365 दिनों की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फ़ीसदी का ब्याज मिलेगा।

यह एक बेहतरीन प्लान है जिसमें निवेश करने के बाद आपको फायदा ही फायदा होगा। इसके अंतर्गत निवेश करने वाले लोगों को भविष्य के लिए अच्छे पैसे जुटाना का अवसर मिलेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Also Read: बैंक ऑफ़ इंडिया ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, सेविंग अकाउंट खुलवाने पर दे रहा 1 करोड़ का इंश्योरेंस

BOB fixed Deposit: क्या है बैंक ऑफ़ बड़ौदा का FD दर

  • 7 से 14 दिनों के लिए- आम जनता के लिए तीन फ़ीसदी वरिष्ठ नागरिकों के लिए साढे तीन फ़ीसदी
  • 15 से 45 दिन – आम जनता के लिए 3.50 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों के लिए चार फ़ीसदी
  • 46 से 90 दिनों के लिए – आम जनता के लिए पांच फीसदी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.50 फ़ीसदी।
  • 91 से 180 दिन- आम जनता के लिए पांच फीसदी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.50 फ़ीसदी
  • 181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए 5.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 6 फीसदी
  • 211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए 6 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.50 फीसदी
  • 271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए 6.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 6.75 फीसदी
  • 1 साल – आम जनता के लिए 6.75 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.25 फीसदी
  • 1 साल से 400 दिन से अधिक – आम जनता के लिए 6.75 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.25 फीसदी
  • 400 दिन से अधिक और 2 साल तक – आम जनता के लिए 6.75 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.25 फीसदी
  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए 7.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.75 फीसदी
  • 3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.00 फीसदी
  • 5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.00 फीसदी
  • 10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) – आम जनता के लिए 6.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक के लिए 6.75 फीसदी
  • 399 दिन (बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम) – आम जनता के लिए 7.16 वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.65 फीसदी
Share on