कंगना के अलावे येअभिनेत्रियां निभा चुकी मां सीता के किरदार, इस अभिनेत्री को लोग करने लगे थे पुजा

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों ने मां सीता के किरदार को जीवंत किया है। लेकिन अब यह मौका मिलने जा रहा है कंगना रनौत को। आपको बता दें कि जिस फिल्म में करीना कपूर खान ने मां सीता का किरदार निभाने के लिए ₹12 करोड़ मांगे थे। अब उसी फिल्म में यह किरदार कंगना रनौत निभाएंगी। इस फिल्म का नाम होगा “सीता-एक अवतार”। इस बात की घोषणा खुद निर्देशक अलौकिक देसाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की है। लेकिन ऐसे में यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि अब तक ऐसी कौन कौन सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने मां सीता का किरदार छोटे पर्दे या बड़े पर्दे पर निभाया है।तो चलिए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के नाम जिन्होंने मां सीता के किरदार को जीवंत कर दिया:

1.दीपिका चिखलिया टोपीवाला

DEEPIKA CHIKHALIYA IN RAMAYAN

भारत में जिस रामायण सीरीज को सबसे ज्यादा देखा गया वह थी रामानंद सागर की रामायण। इसे कोई नहीं भूल सकता। दशकों से यह रामायण हर किसी के जहन में इस कदर है कि इस सीरीज के अभिनेता व अभिनेत्री को लोग भगवान के रूप में पूजते हैं। इस शो में 33 वर्ष की दीपिका चिखलिया ने मां सीता की भूमिका अदा की थी। दीपिका ने अपनी अदाकारी से इस किरदार में इस कदर जान डाल दी थी कि लोग उन्हें भी भगवान की तरह पूजने लगे थे। यहां तक कि उनका आशीर्वाद लेने के लिए भी लंबी लंबी लाइन लगा करती थी। और आज भी सीता मां के रूप में दीपिका को ज्यादातर लोग जानते हैं।

2.देबिना बनर्जी

DEBINA BANERJEE AS MATA SITA

whatsapp channel

google news

 

 

साल 2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने दोबारा से रामायण सीरीज बनाई। देबिना बनर्जी को मां सीता की भूमिका निभाने का मौका मिला। यह शो भी काफी ज्यादा हिट रहा। लेकिन रामानंद सागर के रामायण जितना नहीं। लेकिन इसी के साथ लोगों ने देबीना को भी सीता मां के रूप में बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया था।

3.मदिराक्षी मुंडले

MADIRAKSHI MUNDLE AS MATA SITA

मदिराक्षी साउथ फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकी हैं। साल 2015 में उन्होंने “सिया के राम” नामक एक धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाई थी। इस शो की कहानी को सीता के नजरिए से दिखाया गया था। मदिराक्षी को मां सीता के अवतार में देखकर लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे थे। मदिराक्षी ने भी खूब सारी मेहनत की थी अपने किरदार में जान डालने के लिए।

4.स्मृति ईरानी

SMRITI IRANI AS MATA SITA

“क्योंकि सास भी कभी बहू थी” नामक बहुत ही मशहूर धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्मृति ईरानी को भी मां सीता का किरदार निभाने का मौका मिला था। साल 2001 में बी आर चोपड़ा की रामायण में स्मृति ईरानी ने मां सीता की भूमिका निभाई थी। वहीं उसी धारावाहिक में राम के रोल में “श्री कृष्णा” सीरियल के श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज दिखे थे। लेकिन यह रामायण लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी।

5.रूबीना दिलाईक

RUBINA DILAIK

रूबीना दिलाईक को भी मां सीता का किरदार निभाने का मौका मिला था। “देवों के देव महादेव” धारावाहिक में रुबीना ने मां सीता का किरदार निभाया था। शो में राम का अध्याय दिखाया गया था। और उसी अध्याय के अंतर्गत रुबीना ने मां सीता का किरदार निभाया। मां सीता के किरदार में भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया।

6.देबलिना चैटर्जी

DEBLINA CHATERJEE AS MATA SITA

टीवी के धारावाहिक “संकट मोचन महाबली हनुमान” में देवी सीता के किरदार में एक्ट्रेस देवोलीना चटर्जी को भी देखा गया है। आप सब को यह मालूम होगा कि जहां भी हनुमान का नाम हो वहां राम का नाम आना जरूरी है। और जहां राम का नाम आता है वहां सीता का नाम भी जरूर आता है। और इसी के तहत संकट मोचन महाबली हनुमान नामक इस धारावाहिक में सीता के किरदार में देबलीना देखी गई थी ।

7.शिव्या पठानिया

SHIVYA PATHANIYA

शिव्या पठानिया को साल 2019 में मां सीता के किरदार में देखा गया था। हालांकि जिस शो में उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था, वह राम और सीता के बेटे लव कुश के नजरिए से लिखा गया था। लेकिन इससे दर्शक खुश नहीं हुए। शिव्या को मां सीता के रूप में दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।

Share on