Tata Motors इन गाड़ियों के रेट में करने वाली है बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट

Tata Motors: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल कंपनी टाटा मोटर्स ने घोषणा किया है कि वह 1 अप्रैल 2024 से गाड़ियों की कीमत में 2% की बढ़ोतरी करेगा. टाटा मोटर्स कीमतों में बढ़ोतरी पिछले लागत की भरपाई के लिए कर रहा है.टाटा मोटर्स के अलग-अलग वेरिएंट के गाड़ियों पर अलग-अलग रेट में बढ़ोतरी की जाएगी.

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है और पैसेंजर व्हीकल मार्केट में टॉप 3 के लिस्ट में भी शामिल है. टाटा मोटर्स के द्वारा भारत यूके यूएसए इटली और दक्षिण कोरिया में स्थित स्टेट ऑफ द आर्ट डिजाइन R&D केंद्र द्वारा संचालित नए प्रॉडक्ट्स लाने का अक्सर प्रयास किया जाता है.

भारत के बाहर भी टाटा मोटर्स का है कारोबार(Tata Motors)

भारत यूके दक्षिण कोरिया थाईलैंड दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में ऑपरेशन के साथ टाटा मोटर्स अफ्रीका में दिल ईस्ट लैटिन अमेरिका साउथ ईस्ट एशिया और सार्क देशों में वाहनों की बिक्री करता है.

टाटा मोटर्स के लिए फरवरी 2024 का महीना बेहद शानदार रहा है. कंपनी ने फरवरी 2024 के महीने में हुंडई को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा किया है और टाटा ने पिछले महीने 51321 यूनिट करो की बिक्री की है. पिछले महीने हुंडई की टोटल घरेलू बिक्री 50201 यूनिट्स रही है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

टाटा मोटर्स के द्वारा गाड़ियों के रेट में बढ़ोतरी करने से इसका सीधा आसाराम जनता के ऊपर पड़ने वाला है. गाड़ी के कीमत बढ़ने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि किस गाड़ी के रेट में कितनी बढ़ोतरी होगी इस पर अभी किसी भी तरह का जानकारी सामने नहीं आई है.

Share on