होली के दिन अपने घर ले आए ये 5 चीजें, घर में होगी बरकत, पैसों की कमी होगी दूर

Holi 2024: होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्यौहार है और लोग धूमधाम से होली का त्यौहार मनाते हैं. होली के दिन कुछ वास्तु टिप्स का ध्यान में रखकर आप अपने जिंदगी के सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार होली के दिन आप अपने घर में कुछ चीजों को लेंगे तो आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएगी.

होली के दिन अपने घर लाए ये चीजें(Holi 2024)

धातु का कछुआ

होली के दिन घर में धातु का कछुआ लाना चाहिए क्योंकि इसे बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है. इस कछुए के पीठ पर श्री यंत्र और कुबेर यंत्र होना चाहिए. इस घर के उत्तर दिशा में रखें वहां पर कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

पिरामिड

वास्तु शास्त्र के अनुसार पिरामिड धन आकर्षित करता है. घर या ऑफिस में पिरामिड रखने से धन की अपार प्राप्ति होती है और सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती है.

आम या अशोक के पत्ते वाला वंदनवार

होली पर अपने घर के मुख्य द्वार पर एक वंदनवार जरूर लेना चाहिए.घर के मुख्य द्वार पर आप आम या अशोक का वंदनवार लगाएंगे तो आपके सभी समस्याएं दूर हो जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

बांस का पौधा

होली के दिन आप अपनी ड्राइंग रूम में या हॉल में बस का पौधा का एक तस्वीर जरूर लगाए. इसे भाग्यवर्धक माना जाता है और यह जिस घर में रहता है वहां की सभी समस्याएं दूर हो जाती है.

Also Read:Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार इन गलतियों के वजह से लोग बार-बार पड़ते हैं बीमार, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसा !

वास्तु देव की तस्वीर

अगर आपके साथ कोई समस्या आ रही है तो आप घर में वास्तु देव की तस्वीर लगाई इससे सभी समस्याएं दूर हो जाती है.. इसे पैसों की कमी भी दूर हो जाती है.

Also Read:Raju Srivastav House: गरीबी में बहन की शादी के लिए बेचना पड़ा था घर, फिर 10 गुना कीमत पर वापस खरीदा

Share on