पीएम किसान निधि का इंतजार खत्म, इस तारीख को किसानों के बैंक खाते में आएंगे 2000 रूपए।

देश भर के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं इंस्टॉलमेंट का इंतजार कर रहे देश के 12.50 कर और किसानों के लिए राहत भरी खबर है। देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि पीएम मोदी के द्वारा किसानों के 11वीं की लिस्ट कब दिया जाएगा? बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के बैंक खाते में 1 अप्रैल से 30 जुलाई के बीच आती है, जिसको लेकर लंबे वक्त से किसान इंतजार कर रहे हैं।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि के 11वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में भेजे जाने के बारे में ऐलान कर दिया है। कृषि मंत्री ने मध्य प्रदेश के कृषि कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की। मंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअली मोड में जुड़े हुए थे। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने इसकी जानकारी दी कि किसानों के बैंक खाते में कब राशि भेजी जाएगी। मालूम हो कि सरकार इस योजना के तहत किसानों को प्रत्येक साल तीन किस्तों में 6000 रूपए देती है।

कृषि मंत्री ने कहा है कि किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को देने वाले हैं। बताते चलें कि किसानों के बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा दो‌ हजार रुपए 15 मई 2021 को ट्रांसफर किया गया। इसलिए किसानों को उम्मीद था कि 15 मई तक एक बार फिर सरकार उनके बैंक खाते में राशि भेज देगी। केंद्रीय मंत्री के द्वारा तारीख ऐलान की रानी के बाद थोड़ा और समय इंतजार करना पड़ेगा।

Also Read:  बिहार के किसानों को सरकार की सौगात, विशेष अभियान के तहत दिया जा रहा है केसीसी, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

जानकारी के लिए बता दें कि यह 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 80 फीसद किसानों ने की केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही घर बैठे ही पीएम किसान की वेबसाइट पर विजिट कर किसान ई-केवाईसी कर सकते हैं।

Share on