TATA ने इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में की जबरदस्त कमी, ₹8 लाख से कम कीमत मे मिल रही है Tiago EV

TATA EV Cars: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक कारों के दाम में भारी कटौती की घोषणा की है. 13 फरवरी को कंपनी ने बताया कि वह अपनी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टियागो EV और नेक्सन EV के दाम में 1.2 लाख रुपए तक की कटौती कर दी है. अब टाटा के इलेक्ट्रिक कारो की कीमत कम हो गए हैं और इन्हें खरीदना आसान हो गया है.

Tata Tiago EV के रेट में हुई जबरदस्त गिरावट: TATA EV Cars

टाटा की फास्टेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टियागो EV के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत में 70,000 रुपए की कमी हुई है. अब इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए हो गई है. अभी कुछ समय पहले एमजी मोटर इंडिया ने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV के दाम भी काम कर दिए हैं.

Nexon EV की कीमत अब 14.49 लाख रुपए से शुरू

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी Nexon EV के दाम में 1.2 लाख रुपए की कटौती हुई है. अब Nexon EV की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपए से शुरू होती है. वही लॉन्ग रेंज वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस अब 16.99 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं टाटा मोटर्स ने अपने हाल में लॉन्च किए गए गाड़ियों की कीमत में बदलाव नहीं किया है.

whatsapp channel

google news

 

बता दे कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों के बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियों के द्वारा इस साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम में अच्छी खासी कटौती की गई है. इसके साथ ही डिस्काउंट ऑफर और आकर्षक ऑफर भी दिया जा रहा है.

इलेक्ट्रिक कार सस्ती हो गई है. टाटा मोटर्स के साथ ही एमजी मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक कारों के रेट में कटौती की है. साल 2024 में आप अगर इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है.

Share on