Paytm FASTag बंद होने पर कैसे मिलेगी सिक्योरिटी मनी वापस, जानिए पूरी प्रक्रिया

Paytm FASTag: पेटीएम बैंक को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ बैठक के बाद कोई नतीजा नहीं निकला है और पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI का फैसला वैसा ही है. ऐसे में अगर पेटीएम फास्ट टैग को हटाना चाहते हैं तो उसके बाद सवाल आता है कि हमारी सिक्योरिटी मनी हमें कैसे मिलेगी. इस आर्टिकल में हम इसका जवाब देने वाले हैं.

जानिए कैसे मिलेगी सिक्योरिटी मनी(Paytm FASTag)

पेटीएम फास्टैग को अगर आपने बंद किया है और इसके लिए कंपनी के बताए गए प्रक्रिया को फॉलो किया है तो आपकी सिक्योरिटी मनी आसानी से मिल जाएगी.

कहां मिलेगी सिक्योरिटी मनी

पेटीएम फास्ट ट्रैक की सिक्योरिटी मनी पेटीएम वॉलेट में जाती है. हालांकि इसके लिए कंपनी के बताए गए प्रक्रिया को आपको फॉलो करना होगा.

जाने कितनी होती है सिक्योरिटी मनी

पेटीएम फास्ट टैग को वॉलेट में कम से कम 150 रुपए रिजर्व रखने होते हैं. हालांकि कुछ यूजर्स को सिक्योरिटी मनी 250 रुपए भी रखने होते हैं. पेटीएम फास्ट टैग को बंद करने के लिए 18001204210 नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको पेटीएम फास्ट टैग को चुनना होगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: रोजाना लेनदेन के लिए मेन बैंक खाते का कर रहे इस्तेमाल, तो तुरंत संभल जाए; वरना हाथ मलते रह जाएगें !

इस प्रक्रिया में बढे आगे

इसके बाद आपको पेटीएम फास्ट टैग बंद करने का ऑप्शन मिलेगा उसे चुनने के बाद एक मैसेज आएगा. मैसेज पर आए लिंक पर क्लिक करके आप पेटीएम फास्ट टैग को बंद कर सकते हैं. पेटीएम की तरफ से पहले ही जानकारी दी गई है कि उसका पेटीएम फास्ट टैग काम करता रहेगा हालांकि यह काम कैसे करेगा उसको लेकर डिटेल जानकारी अभी नहीं दी गई है.

Also Read: दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं अपना टिकट, जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम

इसके अलावे आपको फास्ट टैग को लेकर हम आपको एक जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. यह जानकारी किसी भी FASTag को लेकर हैं। आपको इसकी केवाईसी को 29 फरवरी तक कंप्लीट करना होगा नहीं तो फास्ट टैग बंद हो जाएगा. और यह काम नहीं करेगा।

Share on