Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि जरूर करें ये उपाय, हर समस्या से मिलेगी मुक्ति; बन रहा बड़ा संयोग

Mahashivratri 2024: भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का त्योहार शिव भक्तों के लिए बहुत बड़ा उत्सव होता है. इस दिन लोग उत्साह के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. कुछ अचूक उपाय अपना कर हम हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

महाशिवरात्रि के ज्योतिष उपाय (Mahashivratri 2024)

सुख समृद्धि के लिए करे ये उपाय

धर्म ग्रंथो के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शाम के समय घर पर पारद के शिवलिंग की स्थापना करना बहुत शुभ माना जाता है. इस बात का ध्यान रखें की शिवलिंग का साइज अंगूठे के पहले पोर से ज्यादा बड़ा ना हो. इसके बाद शिवलिंग की विधि विधान से पूजा करें. इस उपाय से घर में सुख समृद्धि आती है.

नौकरी और व्यापार में तरक्की के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति महाशिवरात्रि की रात में शिव मंदिर में 11 दीपक जलाता है और अपने मन में ‘ओम नमः शिवाय मंत्र’ का जाप करता है, तो नौकरी और व्यवसाय में आने वाली सभी समस्याएं दूर होने लगती है. और धन की प्राप्ति होती है.

Also Read: रुद्राक्ष धारण करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल, वरना फायदे के बदले हो जाएगा नुकसान

whatsapp channel

google news

 

आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के शाम को भगवान शिव को शमी की पट्टी और रुद्राक्ष अर्पित करना चाहिए. महादेव से आर्थिक तंगी दूर करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. इस उपाय से आर्थिक तंगी और सभी समस्याएं दूर होती है.

Also Read:  Bihar Board 11th Admission 2024 : जहां से मैट्रिक पास वहीं इंटर में होगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

मिलेगा महादेव का आशीर्वाद

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के रात्रि को जागरण करता है, उसे भगवान शिव का कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है. रात्रि जागरण में शिव पुराण, शिव सहस्त्रनाम या शिव विवाह की कथा सुनता है या पाठ करता है उसे भोलेनाथ संपन्नता का आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

Share on