Tata की सस्ती CNG कार में मिलेगा धांसू सनरुफ, खत्म हुआ लीकेज-आग का खतरा, देखें डिटेल

Tata CNG car Price, Feature And Mileage Details: हाल फिलहाल अगर आप सच्चे सीएनजी का ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम के साबित हो सकती है। दरअसल टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान सेगमेंट में अपनी दो नई कारों को पेश किया था। इनमें से एक Altroz CNG और दूसरी Punch CNG कार शामिल थी। वहीं कंपनी ने हाल ही में अपने Tata Altroz CNG कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप अगर चाहे तो इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं। इसके अलावा आप अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से भी सिर्फ 21,000 रुपए में इस कार को आज ही बुक करा सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको Altroz CNG के फीचर्स से लेकर इसकी माइलेज तक के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें बताते हैं।

Tata Altroz CNG

क्या है टाटा Altroz CNG की खासियत

जल्द ही ऑटो इंडस्ट्री के सीएनजी सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही Altroz CNG को कुल 6 वैरीअंट में लॉन्च किया जा रहा है। इनमें से तीन वैरीअंट में आपको सनरूफ का ऑप्शन भी मिलेगा। इस कार का मौजूदा ICE (रेगुलर) मॉडल कुल 15 वेरिएंट्स में आ रहा है। साथ ही बता दे कि इस कार में आपकों और भी कुछ ख़ास फीचर्स मिलेंगे, जो इसे दूसरी कारों के मुकाबलें बेहतर प्रीमियम सीएनजी कार के तौर पर पेश करेंगे।

Tata Altroz CNG

whatsapp channel

google news

 

दो सिलेंडर स्पेस के साथ आयेगी Tata Altroz CNG

बात Tata Altroz CNG के लुक की करें तो बता दे कि इसका लुक काफी हद तक रेगुलर हैचबैक कार जैसा ही है। इसके एक्सटीरियर में iCNG बैज के साथ साथ अन्य कोई बड़ा बदलाव कंपनी की ओर से नहीं किया गया है। साथ ही इसमें आपकों पहले से ज्यादा बूट स्पेस मिल रहा है, क्योंकि इसके बूट में डुअल-सिलिंडर दिया गया है। बता दे इसमें 60 लीटर के बड़े सिलिंडर के बजाय 30-30 लीटर की धारिता के दो सिलिंडर का स्पेस आपकों दिया जा रहा है। बता दे ये देश की पहली सीएनजी कार है, जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारी जा रही है।

Tata Altroz CNG का पावर और परफॉर्मेंस कैसा है

इसके अलावा Tata Altroz CNG के पावर और परफॉर्मेंस की बात करे तो बता कि इस कार में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया जाएगा, जो पेट्रोल मोड में 88Ps की पावर और 115Nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर यह सीएनजी मोड में ये इंजन 73.5 Ps की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा आपकों प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे दमदार फीचर्स भी मिल रहे हैं।

आवाज से खुलेगा Tata Altroz CNG का सनरुफ

Tata Altroz CNG की एक और बड़ी खासियत है कि इस सीएनजी कार में कंपनी वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ दे रही है। ये कुछ इस तरह से वॉयस कमांड पर ऑपरेट किया जा सकतै है, जैसे- आप एक आवाज देंगे और इसका इलेक्ट्रिक सनरूफ सैकेंड़ों में खुल और बंद हो जायेगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके सेफ्टी फीचर सबसे जरदस्त है, जिसके चलते सीएनजी लीक और आगजनी जैसी घटनाओं से आप आराम से बच सकते हैं।

Tata Altroz CNG

दरअसल इस कार के फ्यूल लीड में एक माइक्रो स्विच दिया है। ऐसे में जब आप पेट्रोल या सीएनजी भरवाने जाते हैं, तो ये माइक्रो स्विच कार के इग्निशन को बंद कर देता है। इसके बाद जैसे ही कार में फ्यूल रिफिल हो जाता है और इसके बाद लिड कैप ठीक ढंग से बंद करने के बाद ही कार का इग्निशन ऑन होता है। इसका मतलब है इस कैप के सही फीट होने के बाद ही कार स्टार्ट होती है।

इसके साथ ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे जरुरी फीचर्स भा आपकों दिये गए हैं। बता दे कि Tata Altroz CNG को देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार के तौर पर ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

Share on