Alexa अब धोएगा भी! स्मार्टफोन और टीवी के बाद आया स्मार्ट कमोड, बिना हाथ लगाए हो जाएगा सारा काम

Smart Toilet Seat: स्मार्ट शब्द आजकल हमारे जिंदगी में काफी अहम भूमिका निभाता है. आज के समय में गैजेट से लेकर खाने-पीने तक की सारी चीज स्मार्ट हो गई है. स्मार्ट लिविंग और थिंकिंग को लोग बढ़ावा देने लगे हैं. इसी बीच मार्केट में स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन के बाद स्मार्ट कमोड आ गया है. CSE 2024 का आयोजन कुछ समय पहले ही किया गया था. अगर आपको CSE का मतलब नहीं पता है तो इसका फुल फॉर्म कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो होता है.

इस शो में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक चीजों को पेश किया जाता है. इस इवेंट में KOHLER नाम की कंपनी ने स्मार्ट कमोड को लांच किया है. इसकी कई तरह की खासियत देखने को मिल रही है. हालांकि के भारत में बिक्री के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं होगी.

क्या होगी इसकी कीमत(Smart Toilet Seat)

Kohler के इस स्मार्ट कमोड का नाम PureWash E930 Bidet Seat है जिसकी कीमत 1289.40 डॉलर यानी की 1,07,036 है. इस लाइट कलर में खरीदा जा सकता है और यह स्मार्ट का मोड कैसे काम करता है यह आप यूट्यूब चैनल पर भी सीख सकते हैं.

क्या है इस स्मार्ट कमोड की खासियत

इस स्मार्ट कमोड की खासियत यह है कि इसमें सारा काम बिना हाथ लगाए हो जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि इसमें आपको जेट स्प्रे आदि को उठाने की जरूरत नहीं होगी यह काम एडवाइस सपोर्ट के साथ आता है और अमेजॉन अलेक्सा और गूगल होम के साथ कनेक्ट हो जाता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: गज़ब ! LG लेकर आया है दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी, दिखता है आर पार

साथ ही इसे आप कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसके साथ एक रिमोट भी मिलता है जो दो यूजर को अपने कंफर्ट के हिसाब से टॉयलेट सीट को एडजस्ट करने की सुविधा देता है. आप सीट पर पानी का टेंपरेचर पानी का प्रेशर फ्रंट और बैक वह कर आदि सब कुछ रिमोट या अलेक्सा से ऑपरेट कर पाएंगे.

कमोड में मिलता है मसाज मोड

इस स्मार्ट कमोड में आपको मसाज मोड भी मिलता है जो जेट स्प्रे को इस तरह ऑपरेट करता है कि मानो आपकी मसाज हो रही है. इसमें आपको ऑटोमेटिक UV क्लीनिंग मिलती है जो 24 घंटे में जेट स्प्रे की रोड को क्लीन करता है. आप इसको अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और इसका टेंपरेचर भी सेट कर सकते हैं.

Share on