भारतीय कंपनी ने सस्ते मे लॉंच कर दी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, महज ₹1 मे हो रहा बुक; मची लूट

Svitch CSR 762: अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप कंपनी Svitch Group के द्वारा नई CSR 772 इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल लॉन्च किया गया है. कंपनी पिछले साल अक्टूबर में प्रोडक्शन रेडी Svitch CSR 762 के बारे में जानकारी दिया था और इसकी कीमत एक लाख 90 हजार रुपए है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Svitch CSR 762 बैटरी मोटर और रेंज

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको पावर देने के लिए 3 किलोवाट PMS इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा जो की 38 आरपीएम पर 10 किलोवाट की अधिकतम शक्ति देता है. CSR 762 में 2.6 किलो वाट लिथियम आयन स्वापरेबल बैट्री पैक मिलेगी जो एक बार चार्ज करने पर 190 किलोमीटर का रेंज देती है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है. Svitch CSR 762 अपने सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी इसके फ्रंट में हेलमेट के लिए 40 लीटर का स्पेस मिलेगा. यह गाड़ी जबरदस्त फीचर से लैश होगी और यह पहली नजर में ही आपको पसंद आ जाएगी.

फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट इन मोबाइल चार्जर, कवर मोबाइल होल्डर, ISO और एंड्राइड स्मार्ट फोन से कनेक्टिविटी मिलेगा. इसमे 6 राइडिंग मोड मिलने वाले हैं. कंपनी ने ने चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में चार विशेष शोरूम स्थापित किए हैं.

Also Read: मार्केट में धमाल मचा रहा है बजाज का यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, कम कीमत मे मिल रहा ज्यादा रेंज और ताकत

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दें कि इस गाड़ी को केवल ₹1 देकर प्री बुक किया जा सकता है. कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसे पहले ही 12000 से अधिक आर्डर मिल चुके हैं और इसकी डिलीवरी इस साल की अगस्त तक शुरू हो जाएगी. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और जब यह लांच होगी तो इसका टक्कर Tork Kratos R & Matter Area से होने वाली है.

Share on