KK Pathak ने नहीं दिया है इस्तीफा, सामने आ गई पूरी सच्चाई, संशय है तो दूर कर लें भ्रम

KK PATHAK: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से इस्तीफा नहीं दिया है. लगातार उनके इस्तीफा की अफवाह उड़ाई जा रही थी जबकि वह सामान्य प्रक्रिया के तहत उपार्जित अवकाश पर 16 जनवरी तक गए हैं. इस अवकाश पर जाने वाले अधिकारी को सामान्य प्रशासन विभाग को सूचना देनी होती है ताकि उनके छुट्टी में रहने पर दूसरे अधिकारी को संपूर्ण प्रभार दिया जा सके.

बैद्यनाथ ने संभाला है प्रभार

उनके अवकाश पर जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को संपूर्ण कार्यों का निष्पादन की जिम्मेदारी दी गई है और बैद्यनाथ यादव 9 जनवरी को ही प्रभार संभाल चुके हैं. आपको बता दे कि यदि अधिकारी आस्मिक अवकाश पर जाते हैं तब उन्हें अपने पद का प्रभार स्वत त्याग नहीं करना पड़ता है.

Also Read: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

आपको बता दे कि गुरुवार के दिन यह खबर तेजी से फैली थी कि क पाठक ने इस्तीफा दिया है और उनका त्यागपत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. शाम होते-होते इस अटकलें पर विराम लग गया क्योंकि के के पाठक ने इस्तीफा नहीं दिया है यह खबर सबके सामने आ गई.

whatsapp channel

google news

 

जानिए KK PATHAK के बारे में विस्तार से

  • केके पाठक 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है
  • उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई यूपी से की और 1990 में उन्हें कटिहार में पहली पोस्टिंग मिली.
  • 1996 में पहली बार केके पाठक डीएम बने थे.
  • 2015 में आबकारी नीति लागू करने में केके पाठक का अहम योगदान था.
  • केके पाठक को जून 2023 में मध्य निषेध विभाग से हटकर बिहार शिक्षा विभाग का अपर सचिव बना दिया गया.

ये भी पढ़ें- भारत के इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना, जानिए कहाँ से पानी मे आता है सोने के टुकड़े

Share on