बॉलीवुड इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, अचानक सिंघम फिल्म एक्टर के निधन से छाया मातम

Singham Film Actor Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड की एक सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मराठी और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनव से सबके दिलों पर राज करने वाले रवींद्र बेर्डे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

रवींद्र बेर्डे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और 78 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। गले के कैंसर से पीड़ित रविंद्र टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था मराठी और हिंदी प्रेमियों के दिलों में उन्होंने खास जगह बनाई और उनके निधन से इन दोनों इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

Singham Film Actor Death

काफी खराब हो गई थी रविंद्र की हालत

रविंद्र की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी थी और उनकी स्थिति दयनीय हो गई थी। 2 दिन पहले उन्हें घर से अस्पताल में भर्ती किया गया था और अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर होने से आने वालों ने श्रद्धांजलि दिया।

जाने रवींद्र बेर्डे प्रोफेशनल लाइफ: Singham Film Actor Death

रविंद्र दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे के भाई थे और दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। रविंद्र ने अपने पूरे करियर में 300 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया। उन्होंने अशोक सराफ महेश कोठारे विजू खोटे सुधीर जोशी और विजय चौहान जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की साली टीचर तो साढू भाई करते हैं फिल्मों मे काम, सलमान खान के बन चुके हैं पिता

अभी कुछ समय पहले उन्होंने भारत जाधव और सिद्धार्थ जाधव के साथ मिलकर फिल्म बनाई थी। फिल्म पचादलैला में उन्होंने काफी दमदार एक्टिंग की थी जिसकी वजह से लोगों के दिलों में उन्होंने खास जगह बनाई थी। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को काफी गहरा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र-हेमा ने कर ली चुपके से शादी, मां के साथ हुए धोखे पर भड़क गए थे सनी देओल, उठाने वाले थे ये कदम!

1995 में अपनी एक नाटक के दौरान रविंद्र को दिल का दौरा पड़ गया था और उसके बाद 2011 में उन्हें कैंसर का पता चला। हमने कभी कैंसर को अपने ऊपर अभी नहीं होने दिया। रविंद्र के परिवार में उनकी पत्नी उनके दो बच्चे बहू और पोते रहते हैं।

Share on