बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा सौगात, बिहटा में टेक्सटाइल और बिस्कुट फैक्ट्री का किया उद्घाटन

Textile park in Patna: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बने करोड़ के लागत के टेक्सटाइल पार्क और बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन हो गया है। जी हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टेक्सटाइल पार्क और बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन किया है। चुनाव नजदीक आने के वजह से आजकल नीतीश कुमार काफी ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने बिहार वासियों को एक बड़ी सौगात दिए है।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनाया मीडिया से दूरी

आपको बता दे कि उद्घाटन के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ, वित्त मंत्री विजय चौधरी के अलावा कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। आपको बता दे कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया कर्मियों से दूरी बनाते हुए दिखाई दिए। मीडिया के सामने उन्होंने कुछ नहीं बोला और हाथ हिलाते हुए चले गए।

ये भी पढ़ें- बिहार: शादी-ब्‍याह के लिए यहाँ से बुक करें हेलीकॉप्‍टर, प्री-वेडिंग शूट की भी सुविधा, देखें रेट लिस्‍ट  

नीतीश कुमार के इस बड़े कदम से बिहार में औद्योगिक क्षेत्र का बढ़ावा होगा और साथी बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन होने से भी लोगों को काफी फायदा होगा और रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह एक बहुत बड़ा प्रयास है।

whatsapp channel

google news

 

फैक्ट्री में शुरू हो गए हैं काम-Textile park in Patna

यहां बिहार के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने वाला है। करोड़ों की लागत से इस फैक्ट्री को बनाया गया है और इस दोनों फैक्ट्री में काम शुरू हो गया है। जो मजदूर बिहार से बाहर जाकर काम करते थे अब उन्हें बिहार में ही बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार: सैर-सपाटे के लिए पर्यटकों को मिलेगी अब रेंट पर बाइक, जानें Bihar Tourism Department की ये नई सुविधाएं

अक्सर देखा जाता है कि बड़े पैमाने पर मजदूर गुजरात, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में नौकरी के लिए जाते हैं। लेकिन अब बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत कई तरह के कार्य दिए जा रहे हैं। इससे मजदूरों को दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी और अपने राज्य में ही बड़े पैमाने पर उन्हें नौकरी मिलेगी।

Share on