Hyundai Creta EV: 2024 में धमाल मचाने आ रही है Creta electric, 400KM रेंज सहित मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Hyundai Creta EV 2024: आज के समय में बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मांग काफी ज्यादा बढ़ गया है।इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हुंडई कंपनी भी मार्केट में अपनी हाई सेल वाली Creta को इलेक्ट्रिक वर्जन में लेकर आने वाली है। जी हां साल 2024 में Hyundai Creta EV से पर्दा उठ सकता है।

इस गाड़ी का लुक थोड़ा-थोड़ा पहले की गाड़ी की तरह ही होगा। इसका मार्केट में कई गाड़ियों से कड़ा टक्कर होने वाला है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक गाड़ी कई जबरदस्त फीचर से भरपूर होगा और इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Creta EV में मिलेगा 45kWh की बैटरी

Hyundai Creta EV मे 45kwh की बैटरी मिल सकती है हालांकि अभी ऑफिशियल इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिंगल चार्ज पर यह 415 किलोमीटर का दूरी तय करेगी। फिलहाल बाजार में हुंडई की कोना Loniq 5 EV गाड़ियां मौजूद है। Hyundai Creta का अपडेटेड वर्जन 16 जनवरी को लांच होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस गाड़ी में दो बैट्री पैक मिल सकते हैं। इसके टॉप बैट्री पैक 60 kwh मे मिल सकता है वही अनुमान है कि Hyundai Creta EV की कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है। सिंगल चार्ज में आप 461 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। यह फाइव सीटर गाड़ी होगी।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: नए साल से पहले Hyundai अपने कारों पर दे रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट, जाने ऑफर की डिटेल

कौन से गाड़ी से होगा इसका मुकाबला

मारुति सुजुकी की साल 2025 में eVX 60 KWH के साथ मार्केट में आ सकती है। सिंगल चार्ज में यह 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी। MARUTI eVX मैं सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, हिलहोल्ड जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाले हैं।

इसमें फ्रंट में चार्जिंग पॉइंट मिलेगा और इतना ही नहीं कर में डिजिटल डिसप्ले के साथ ही टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा और टू स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। कुल मिलाकर देखें तो यह एक जबरदस्त गाड़ी होगी और इसके फीचर्स कमल के होंगे।

Share on