Bihar Teacher: सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर आई बड़ी खबर, जाने कब-कितने सीटों पर होगी बहाली

बिहार (Bihar) में शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Vacancy) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अगले माह यानी अगस्त के पहले ही सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी। शिक्षा विभाग (Education Department) ने इस माह के अंत तक नियुक्ति का समय-सारणी जारी करने का ऐलान किया है। वहीं, जुलाई के आखिरी सप्ताह तक प्रारंभिक विद्यालयों के खाली पदों (Teacher Vacancy In Bihar) को भरने के लिए शेड्यूल जारी होगा, जबकि शिक्षा विभाग माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 40,000 खाली पदों की नियुक्ति का शेड्यूल अगले महीने के पहले सप्ताह में जारी कर देगी।

शिक्षक पद पर होगी बंपर बहाली

मालूम हो कि नियुक्ति प्रक्रिया के इंतजार में बैठे लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक के 1,65,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने की तैयारी चल रही है, इसके लिए अगस्त के पहले सप्ताह से नियोजन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी से 31 मार्च, 2022 तक के रिक्त पदों के बारे में ब्यौरा मांगा था। दूसरी ओर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों में रिक्त पदों को लेकर जानकारी मांगी थी। बता दें कि उन उम्मीदवारों को भी सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत मौका मिलेगा, जो छठे चरण की बहाली प्रक्रिया के दौरान शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं मगर शिक्षक नहीं बन सके हैं। 

whatsapp channel

google news

 

कई पदों पर निकली बंपर बहाली

शिक्षा विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के 72 हजार प्राइमरी विद्यालयों में 1 लाख 25 हजार शिक्षकों के पद खाली है, जबकि माध्यमिक स्कूलों में 9,360 और उच्च माध्यमिक विद्यालय में 40,000 पद खाली हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस दफा शिक्षक बहाली की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी और ऑनलाइन ही उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। इसके साथ ही विभाग ने फैसला लिया है कि शिक्षकों की मेरिट लिस्ट पोर्टल के जरिए बनेगी और फिर यह सूची नियोजन इकाइयों को दिया जाएगा।

Share on