बिहार में 10 नए स्टेट हाईवे निर्माण को हरी झंडी, खुलेंगे विकास के नए द्वार और इन 13 जिले को मिलेगा लाभ

बिहार (Bihar) में एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian development Bank) से वित्तीय सहयोग लेकर 10 नए स्टेट हाईवे बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बीते दिनों इन 10 नए स्टेट हाइवे के निर्माण (10 new state highway in Bihar) पर मुहर लग गई है। विकास आयुक्त के अगुवाई में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 10 स्टेट हाईवे (Bihar state highway project) बनाने पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। गौरतलब है कि भारत सरकार (Indian government) को आज या कल में इस मामले में प्रस्ताव भी सौप दिया जाएगा। इसके बाद एडीबी से आर्थिक सहयोग लेकर सड़क बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।

Bihar State Highway Project
Image Credit- Social Media

सीधे तौर पर 13 जिले के लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि इन सड़कों के बन जाने से प्रत्यक्ष तौर पर 13 जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। सभी स्टेट हाईवे बिहार राज्य पथ विकास निगम के सहयोग से बनाए जाएंगे। निगम के अधिकारियों ने बताया कि विकास आयुक्त की ओर से मुहर लगने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यरत आर्थिक कार्य विभाग को इसका प्रस्ताव दिया जाएगा।

Bihar State Highway Project

एडीबी करेगा आर्थिक तौर पर मदद

आर्थिक कार्य विभाग के द्वारा परमिशन मिलते ही एडीबी से कर्ज लिया जाएगा और सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने मौजूदा वित्तीय साल में 10 नए स्टेट हाईवे का निर्माण और एक उच्चस्तरीय पुल बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सुपौल के गणपतगंज से परवआ तक 53 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे का निर्माण होगा। सीवान और छपरा से गुजरने वाली मांझी-दरौली गुठनी रोड टोटल 71.6 किलोमीटर में बनेगी।

whatsapp channel

google news

 

कई जिले के लोगों को मिलेगा लाभ

वहीं बक्सर में 81 किमी लंबी ब्रह्मपुर-कुरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा सड़क निर्माण पर मुहर लगी है। भोजपुर में 32.3 किमी लंबी सड़क और वनगंगा-जेठियनगहलोर-भिंडस सड़क का निर्माण 41.6 किमी लंबाई में होगा। सीतामढ़ी और मधुबनी जिले से होकर गुजरने वाली 51.35 किमी लंबी सड़क सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी का निर्माण किया जाना है। बांका और भागलपुर से होकर गुजरने वाली धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज सड़क कुल 58 किलोमीटर लंबाई में बनेगी।

Bihar State Highway Project

इसके अलावा अतरवेल से जाले तक 45 किलोमीटर लंबी स्टेट हाईवे सड़क बनेगी। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी के ऊपर पहुंच पथ और हाईटेक पुल का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से प्रदेश के भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका, मधुबनी, दरभंगा, नवादा, गया, बक्सर, सीवान, सुपौल और सारण के लोगों को सहूलियत होगी।

Share on