बिहार मे इंटर पास 3.5 लाख छात्रों को मिलेगा नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ, कट ऑफ जारी,करें चेक

बिहार बोर्ड (Bihar Board) से इंटर पास हुए छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण 3 लाख 50 हजार छात्र नेशनल छात्रवृत्ति स्कीम (National Scholarship Scheme) से लाभांवित होंगे। इस संबंध में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Examination Board) ने 12वीं के तीनों स्ट्रीम का कटऑफ लिस्ट (National Scholarship Scheme Cut Off List) जारी कर दिया है। इस कट ऑफ लिस्ट में जिन छात्रों का नाम है, उन्हें राष्ट्रीय छात्रवृति योजना से जोड़ा जाएगा। बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के साइंस संकाय में 375 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी। वहीं, आर्ट्स में सामान्य वर्ग के 372 अंक जबकि कॉमर्स संकाय के सामान्य वर्ग के छात्र को 378 एवं छात्रा के लिए 376 अंक लाने वाले इस स्कीम का लाभ उठाएंगे।

विद्यालय समिति ने जारी की कट ऑफ लिस्ट

बता दें कि देशभर के बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना चलाया है। शिक्षा मंत्रालय इसके तहत सीआईएससीई, सीबीएसई और राज्य के बोर्ड के द्वारा जारी नतीजों के आधार पर कट ऑफ लिस्ट निकालती है। उस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर छात्र और छात्राओं को इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिलता है। इसी को देखते हुए नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। जारी कट ऑफ लिस्ट में जिन छात्रों का नाम शामिल है, वह स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए अप्लाई करेंगे।

whatsapp channel

google news

 

3 लाख 50 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ

मालूम हो कि वर्ष 2021 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लगभग 2 लाख 50 हजार विद्यार्थियों का नाम कट ऑफ लिस्ट में आया था। तब सेकंड डिवीजन से उत्तीर्ण छात्रों को भी इसका फायदा मिला था। वहीं, इस साल 3 लाख 50 हजार छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ मिलेगा। बताते चलें कि इस वर्ष यानी 2022 में 12वीं का परिणाम काफी बढ़िया रहा है। ऐसे में प्रथम श्रेणी से छात्र-छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा है। लेकिन स्कॉलरशिप का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने 72 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

Share on