Maruti Brezza: CNG के साथ नई मारुति ब्रेजा देगी जबरदस्त माइलेज, जाने कब मार्केट में हो रही है लॉन्च

अगर आप नई सीएनजी कार (New CNG Car) खरीदने का प्लान कर रहे हैं या आप मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के मार्केट में लांच को लेकर आंखें टिकाए बैठे हैं, तो बता दें कि नई मारुति ब्रेजा जल्द ही बाजार में लांच (Maruti Brezza New Modal Launch) होने वाली है। दरअसल मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी सब कॉन्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा लॉन्च (Maruti Brezza Launch) की थी। ब्रेजा की पिछली जेनरेशन का मॉडल कंपनी में विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) के नाम से लांच किया था।

याद दिला दें मार्केट में आने के साथ ही विटारा ब्रेजा लोगों की पसंदीदा कार बन गई। ऐसे में विटारा ब्रेजा ने लंबे समय तक कॉन्पैक्ट एसयूवी (SUV) सेगमेंट पर अपना राज कान इंडस्ट्री में बनाए रखा, लेकिन अब कंपनी ने इसे सिर्फ ब्रेजा के नाम से लॉन्च करने का फैसला किया है। इसके साथ ही मारुति विटारा नाम से भी एक नई एसयूवी लांच (New SUV Launch) करने की तैयारी चल रही है।

Maruti Brezza

ब्रेजा लांच होगी सीएनजी के साथ

मारुति कंपनी अपने नए सेगमेंट में ब्रेजा को सीएनजी के साथ लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर का कहना है कि कंपनी ब्रेजा को इस बार सीएनजी के साथ लाने की तैयारी कर रही है। यह LXi, VXi, ZXi और ZXi 4 ट्रीम्स में बाजार में मौजूद है। इतना ही नहीं इस कार में आपको 15L K15C पेट्रोल इंजन भी मिल रहा है। साथ ही यह गैसोलीन मोटर 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर के साथ ही ये 103bph पावर जेनरेट भी करती है।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Brezza

क्या है ब्रेजा की सीएनजी माइलेज

बात अगर ब्रेजा की माइलेज की करें तो बता दें कि यह कार आपको 20.15kmpl की माइलेज मैनुअल वैरीअंट के साथ देती है। वहीं बात अगर ऑटोमेटिक वेरिएंट की करें तो बता दे ये आपको 19.80kmpl का माइलेज देती है।

Maruti Brezza

यह सभी जानते हैं कि भारत के सीएनजी मार्केट में मारुति का अपना एक अलग ही दबदबा है। सीएनजी गाड़ियों के मामले में कंपनी ने अब तक सबसे ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। मारुति के बाद हुंडई के भी सीएनजी के कई व्हीकल मौजूद है। बता दे कुछ वक्त समय पहले ही टाटा ने भी दो सीएनजी कारों को मार्केट में उतारा था। ऐसे में मारुति ब्रेजा कंपनी के लिए मार्केट में अच्छे सेल के साथ बेहतर प्रॉफिट कमाना ज्यादा चैलेंजिग हो सकता है।

Share on