स्टार क्रिकेटर के पिता अभी भी घर-घर कर रहे हैं गैस सिलेंडर की डिलीवरी, रिंकू सिंह के पिता का वायरल हुआ वीडियो

Cricketer Rinku Singh: रिंकू सिंह भारत के एक बेहतरीन क्रिकेटर है. रिंकू सिंह के रूप में भारत को एक बेहतरीन फिनिशर मिल चुका है. उन्हें मैच को बेहतरीन तरीके से फिनिश करने की कला आती है. अभी तक रिंकू सिंह ने जिस भी सीरीज में खेला है उसमें अपना हंड्रेड परसेंट दिया है. इस बिच क्रिकेटर रिंकू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू सिंह के पिता बेटे के क्रिकेटर बनने के बाद भी गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते दिख रहे हैं. क्रिकेटर के पिता के इस कदम से लोग काफी खुश हैं और उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. आपको बता दे शुरुआत मैं रिंकू सिंह के घर की स्थिति काफी खराब थी जिसके वजह से उनके बड़े भाई प्राइवेट कोचिंग में जॉब करते है और छोटा भाई सोनू सिंह प्रॉपर्टी का बिजनेस करता है जबकि उनकी मां हाउसवाइफ है.

रिंकू सिंह की कामयाबी की शुरुआत(Cricketer Rinku Singh)

रिंकू सिंह ने 2017 से आईपीएल की शुरुआत की. 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब में पहली बार रिंकू सिंह को 10 लाख रुपए में खरीदा था और उनकी किस्मत चमक गई. उसके बाद शाहरुख खान के कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में रिंकू सिंह को खरीदा. साल 2023 रिंकू सिंह के लिए काफी शानदार था क्योंकि उन्होंने गुजरात टाइटंस के यश दयाल के गेंद पर पांच लगातार छक्के मारे थे.

Also Read:शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा का इस खिलाड़ी पर आया दिल, खुलेआम कर दिया ऐलान

whatsapp channel

google news

 

रिंकू सिंह का करियर

रिंकू सिंह ने भारत के लिए अभी तक दो वनडे और 15 T20 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने लगभग 55 और 356 रन बनाया है. रिंकू सिंह ने इन दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है. टेस्ट में उन्हें अब तक मौका नहीं मिल पाया है. रिंकू ने दो वनडे मुकाबले में एक विकेट भी लिया है.

Share on