Indian Railways: ट्रेन में होते हैं 11 तरह के हॉर्न, क्या आप जानते हैं अलग-अलग हॉर्न का क्या होता है मतलब

Indian Railways: भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. चाहे लंबी दूरी की हो या छोटी हो लोग ट्रेन से ही तय करना ज्यादा पसंद करते हैं. अपने ट्रेन की हॉर्न को सुना होगा लेकिन क्या आपने गौर किया है ट्रेन हर बार हॉर्न बदलता है. जी हां ट्रेन में 11 तरह के हॉर्न होते हैं जो की अलग-अलग स्थितियों में बजाई जाती है.

ट्रेनों में ज्यादातर लोगों ने छूक छूक की आवाज ही सुनी होगी. अगर आपने हॉर्न को ध्यान से सुना होगा तो आपको यह पता होगा कि यह अलग-अलग तरह के होते हैं. ट्रेन में नौ तरह के हॉर्न होते हैं यह अलग-अलग स्थितियों में बजाए जाते हैं. आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Indian Railways: जाने ट्रेन के 11 तरह के हॉर्न के बारें मे:-

  • शार्ट हॉर्न1: इसका मतलब होता है की ट्रेन यार्ड में आ चुकी है और अब इसके सफाई का समय है .
  • शार्ट हॉर्न 2: इसका मतलब यह है की ट्रेन अब चलने के लिए तैयार है.
  • शार्ट हॉर्न 3 : इसका मतलब यह है की ट्रेन के लोको पायलट ने अपना नियंत्रण इंजन से हटा को दिया है अब यार्ड को ट्रेन को वैक्यूम ब्रेक पर रोकना है.
  • शार्ट हॉर्न 4 : इसका मतलब होता है की ट्रेन में कोई टेक्निकल पार्ट आ गया है ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी.
  • शार्ट हॉर्न 6 : जब लोको पायलट किसी खतरे का अंदेशा है तो इस तरह के हॉर्न को बजाता है.
  • 2 छोटे और 1 बड़ा हॉर्न- इस तरह के हॉर्न दो कारणों से बजाए जाते हैं. सबसे पहला जब कोई ट्रेन की चेन पुलिंग करता है या फिर जब गार्ड वैक्यूम प्रेशर ब्रेक लगाता है.
  • बेहद लंबा बजा हॉर्न- अगर ट्रेन लगातार हॉर्न बजा रहा है तो इसका मतलब ये है कि वो प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकेगी.
  • दो बार रुक-रुक कर बजाए गए हॉर्न- जब ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक जाती है तब ट्रेन इस तरह से दो बार रुक-रुकर हॉर्न बजाता है. इसका कारण होता है कि कोई इंसान रेलवे ट्रैक के नजदीक ना आ पाए.
  • दो लंबे और एक छोटा हॉर्न- जब ट्रेन अपना ट्रैक बदलती है, तब ऐसा हॉर्न बजाया जाता है.
Share on