RBI Paytm Ban: पेटीएम यूजर्स को बड़ा झटका,आरबीआई ने पेटीएम पर लगाया बैन, ग्राहकों का क्या होगा?

RBI Paytm Ban: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तगड़ा झटका देते हुए पेटीएम पर बड़ा बैन लगाया है। आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नये ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दिया है, यह आदेश आरबीआई के द्वारा 31 जनवरी 2024 को जारी किया गया है। आरबीआई ने कंपनी को ऐसा आदेश दिया है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी अकाउंट में अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाए।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट में यह सामने आया है कि कंपनी के द्वारा लगातार अनुपालन मानकों का अवहेलना किया जा रहा है। साथ ही पेटीएम बैंक से संबंधित कई और कमियां भी उजागर हुई है जिसकी वजह से भविष्य में इसके खिलाफ जरूरी और भी एक्शन लिए जाएंगे।

RBI Paytm Ban: ग्राहकों का क्या होगा?

हालांकि आरबीआई ने यह भी बताया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जो मौजूदा ग्राहक हैं वह अपने सभी अमाउंट को पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे वह पैसा सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्ट ट्रैक या फिर नेशनल या फिर कॉमन मोबिलिटी कार्ड में ही क्यों ना हो। वह इसके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है। ग्राहक के खाते में जितने भी पैसा है ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तिथि तक उसे यूज कर सकते हैं।‘

29 फरवरी के बाद सभी सेवाएँ हो जाएगी बंद

आरबीआई के द्वारा ऐसा कहा गया की 29 फरवरी के बाद माजूदा पेटीएम ग्राहक भी अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग व नेशनल मोबिलिटी कार्ड्स कहीं भी  पैसा नहीं जोड़ पाएंगे। हालांकि ब्याज, कैशबैक और रिफंड उनके अकाउंट में मिल सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो कोई भी आपसे नहीं कर पाएगा ऑनलाइन फ्रॉड, चूना लगाने मे याद आ जाएगी नानी

आरबीआई के द्वारा 29 फरवरी के बाद कोई भी बैंकिंग सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा नहीं दी जाएगी। आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेज और पेटीएम पेमेंट्स सर्विस लिमिटेड की नोडल सेवाएं को भी जल्द से जल्द बंद करने को कहा है.

Share on