Tata Punch Ev के बाद मार्केट में धमाल मचाने आ रही TATA Sierra EV, जाने फिचर, रेंज सहित सबकुछ

TATA Sierra EV: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अभी कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर नई PUNCH EV को लांच किया है. इसके बाद कंपनी इस साल के अंत में अपने पहले कर्व और हैरियर सहित 2 नई EV को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही खबर आई है कि कंपनी के द्वारा साल 2025 के शुरुआत में TATA Sierra EV को लांच किया जा सकता है.

जानिए कैसा होगा इसका डिजाइन और प्लेटफार्म

टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में सिएरा कांसेप्ट का पांच डोर वर्जन शोकेस किया था. नई TATA Sierra EV का डिजाइन पेटेंट से पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. नई लाइफस्टाइल SUV नई PUNCH EV वाले नए Acti.ev प्लेटफार्म पर आधारित होगी. यह प्लेटफॉर्म अलग-अलग बॉडी स्टाइल और अलग-अलग साइज के गाड़ियों को सपोर्ट करेगा. आने वाला कर्व और हैरियर EV भी इसी EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी.

लिक हुए पेटेंट डिजाइन से पता चलता है कि TATA Sierra EV में अधिकतर स्टाइलिंग डिटेल्स कॉन्सेप्ट से ही मिलते जुलते हैं. इसमें एक एग्रेसिव फ्रंट फेशियल मिलता है जिसमें एक क्लोज ग्रिल और एक बड़ा बम्पर मिलेगा. इसमें फ्लश डोर हैंडल, सी और डी पिलर्स के बीच बड़ा गिलास एरिया और बड़े एलॉय व्हील्स मिलेंगे.

TATA Sierra EV के इंटीरियर

यह एक प्रीमियम लाइफ़स्टाइल एसयूवी के रूप में मार्केट में आएगी. इसमें फीचर लोडेड इंटीरियर देखने को मिलेगा. डैशबोर्ड लेआउट में इल्यूमिनेटेड लोगों के साथ ट्विन स्पोक, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ी फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा. इलेक्ट्रिक SUV को दो सेटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आने की संभावना है.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  170 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत एक्टिवा से कम !

Also Read: सबकी वाट लगाने आ गया TATA PUNCH EV, ऑन रोड प्राइस है बेहद कम, अब पेट्रोल कार के चक्कर क्यो पड़ना !

जानिए इसके फीचर्स

TATA Sierra EV एसडीएस, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट मूड लाइटिंग और लौंग वेरिएंट के पीछे बैठने वाले लोगों के लिए पर्सनल स्क्रीन सहित कई हाई क्वालिटी फीचर्स मिलेगा. कंपनी के द्वारा इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है. इसमें आपको 60kWh की बैट्री पैक मिलेगी जिसे सिंगल चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर का रेंज देगा.

Share on