सबकी वाट लगाने आ गया TATA PUNCH EV, ऑन रोड प्राइस है बेहद कम, अब पेट्रोल कार के चक्कर क्यो पड़ना !

TATA PUNCH EV: आने वाले समय में आप अगर कोई कार खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है. अभी कुछ समय पहले टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग SUV PUNCH का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है. आपको बता दे की TATA PUNCH EV की बुकिंग ₹21000 के टोकन राशि से की जा रही है. इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 11.99 लाख रुपए से लेकर 14.49 लाख रुपए के बीच है. इस गाड़ी में आपको एडिशनल ₹50000 देने होंगे जिससे आपको सनरूफ और 7.2kw का फास्ट चार्जिंग मिलेगा.

लाजवाब है TATA PUNCH EV का एक्सटीरियर

लगभग 16 लाख रुपए वाली टाटा पंच इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ ही फैंसी गियर, नेक्शन जैसे नए जमाने का स्टीयरिंग व्हील, पैदल शिफ्ट, हवादार फ्रंट सीटे, सभी फोर डिस्क ब्रेक और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स मिलेंगे.

इसके अलावा इस गाड़ी में आपको LED इंडिकेटर, पूरी चौड़ाई वाली एलइडी डीआरएल, लेडरेट सीट ,लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एलइडी प्रोजेक्टर, ऑटो हेडलाइट, एयर प्यूरीफायर और कई तरह के अन्य फीचर्स भी मिलेंगे.

Also Read: 7 seater Wagon R: मिडिल क्लास को मारुति सुजुकी ने दिया सौगात, लॉन्च कर रही देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार

whatsapp channel

google news

 

10.2 इंच टच स्क्रीन से लैस है यह कार

दूसरी तरफ इस कार के इंटीरियर में ओटीटी प्लेटफॉर्म से वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और arcade. ev अप सूट के साथ नई 10.2 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है. इसके साथ ही इसमें आपको LR मॉडल के साथ 35kWh की बैटरी मिलती है जो की 121bhp की अधिकतम पावर और 190nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है. सिंगल चार्ज में यह 421 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें- मात्र 2 लाख का डाउन पेमेंट कर घर ले जायें टाटा पंच इलेक्ट्रिक, बस इतनी आएगी मासिक किस्त, जानिए डीटेल्स

Share on