इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो कोई भी आपसे नहीं कर पाएगा ऑनलाइन फ्रॉड, चूना लगाने मे याद आ जाएगी नानी

How To Avoid UPI Frauds: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी कि यूपीआई कैशलेस ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन पेमेंट का आज के समय में सबसे लोकप्रिय माध्यम है. लोग बड़े पैमाने पर यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं. पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे यूपीआई आईडी का इस्तेमाल देश भर में करोड़ों लोग लेनदेन के लिए करते हैं.

2022-23 में देश में यूपीआई फ्रॉड की घटनाएं 95000 सामने आई थी. यह सभी रिपोर्ट धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों के थे इसलिए यूपीआई का इस्तेमाल करते समय बहुत संभलकर रहना जरूरी है.ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोग आमतौर पर यूपीआई यूजर्स की लापरवाही या फिर भोलेपन का फायदा उठाते हैं.

बैंक या किसी अन्य संस्था का प्रतिनिधि बनकर यूजर से निजी जानकारियां हासिल करते हैं और उसके बाद उन्हें धोखा देते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने फ्रॉड से बचने के लिए कुछ तरीका बताएं हैं. आप इन तरीकों का पालन करके फ्रॉड की समस्या से बच सकते हैं.

यूपीआई पिन का केवल पेमेंट के लिए करें इस्तेमाल (How To Avoid UPI Frauds)

बैंक कभी भी पेमेंट रिसीव करने के लिए आपका यूपीआई पिन नहीं मांगते हैं. आमतौर पर फ्रॉड करने वाले लोग इमरजेंसी का हवाला देकर यूपीआई पिन मांगते हैं और पेमेंट भेजने की बात कहते हैं. पीन डालते ही आपका पैसा खाते से उड़ जाते हैं.

whatsapp channel

google news

 

रिसीवर को वेरीफाई करें

जब भी आपको कहीं पेमेंट करनी हो तो पैसे प्राप्त करने वाले की यूपीआई आईडी की पुष्टि करने के बाद ही पेमेंट करें. उचित सत्यापन के बिना भुगतान करने से आपको बचना चाहिए. क्योंकि कई बार सोशल मीडिया या ओपन वेब सोर्स के शेयर किए गए नंबर पर पेमेंट करते हुए भी बहुत लोग धोखाधड़ी के शिकार होते हैं.

क्यूआर कोड सिर्फ पेमेंट के लिए करें इस्तेमाल

क्यूआर कोड से सिर्फ पेमेंट करें. पेमेंट रिसीव करने के लिए कभी कर कोड स्कैन नहीं करना होता है इसलिए अगर कभी भी कोई स्कैन करके आपको पेमेंट रिसीव करने के लिए कहे तो ऐसा नहीं करें.

अनावश्यक एप्स डाउनलोड करने से बचे

अपने फोन में अनावश्यक एप्स को डाउनलोड करने से आपको बचना चाहिए. एप्प हमेशा आधिकारिक एप स्टोर से ही डाउनलोड करें. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कहे जाने पर इसके उद्देश्य को समझे बिना स्क्रीन शेयरिंग या एसएमएस फॉरवर्डिंग एप्स तो भूलकर भी डाउनलोड नहीं करें.

Also Read: किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, बढ़ जाएगा किसान सम्मान निधि मे मिलने वाले पैसे, चुनाव से पहले होगा ऐलान!

स्पैम अलर्ट को नहीं करें अनदेखा (How To Avoid UPI Frauds)

यूपीआई एप्लीकेशन से स्पैम फिल्टर होता है वह ऐसी पेमेंट रिक्वेस्ट को ट्रैक करता है जो बार-बार की जा रही है. अगर आपके पास भी कोई ऐसी किसी आईडी से पेमेंट रिक्वेस्ट आता है तो यूपीआई एप्लीकेशन आपको चेतावनी देता है. यह चेतावनी बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसको नजर अंदाज नहीं करें.

Share on