सस्ते हो जाएगें मोबाइल फोन ! दाम में होने वाली है जबरदस्त गिरावट, बजट से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Mobile Price Down: मोदी सरकार बजट 2024 से पहले आम आदमी को बड़ी राहत दीं है. सरकार के द्वारा मंगलवार को ऐलान किया गया कि आयात किए जाने वाले मोबाइल कंपोनेंट पर इंपोर्ट ड्यूटी 5 फीसदी घटा दी जाएगी. इस फैसले से भारत में बनने वाले मोबाइल के पार्ट्स मांगने पर अब कम खर्च लगेगा. इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा.

वित्त मंत्रालय के तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मोबाइल के उपकरणों पर आयात शुल्क 15 फीसदी से घटकर 10 फीसदी कर दिया गया है. भारत में बनने वाले ज्यादातर मोबाइल के कंपोनेंट बाहर से ही मंगाए जाते हैं और इसपर सरकार आयात शुल्क लगाती है. आयात शुल्क के वजह से इसकी कीमत बढ़ जाती है लेकिन सरकार ने आयात शुल्क कम कर दिया है जिसके बाद इसकी कीमत घटने की उम्मीद है.

यहां लगेगा 10 फीसदी शुल्क (Mobile Price Down)

सरकार ने मोबाइल के तमाम कंपोनेंट पर आयात शुल्क 10 फीसदी तक कर दिया है. इसमें बैटरी कवर, फ्रंट कवर, मिडिल कवर, बैक कवर, मेन लेंस, GSM एंटीना, पीयू केस, सिम सॉकेट, स्क्रू, प्लास्टिक और मेटल के मैकेनिक आइटम्स जैसे कॉम्पोनेंट्स शामिल है. इन सभी का इस्तेमाल मोबाइल को असेंबल करने में होता है.

Also Read: भारत में यहां अमेरिका से भी सस्ता मिल रहा है iPhone 15, चल रही है जबरदस्त डील

whatsapp channel

google news

 

इन कॉम्पोनेंट के भी घटे दाम

मोबाइल के कुछ और कंपोनेंट पर भी आयात शुल्क घटकर 10 फीसदी कर दिया गया है. इसमें कंडक्टिव क्लॉथ, एलसीडी कंडक्टिव फोम, एलसीडी फॉर्म बट फॉर्म आदि शामिल है. इसके आयात शुल्क को 10 फ़ीसदी कर दिया गया है.

Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

Also Read: OPPO-VIVO के कैमरे को चूना लगाने आ रहा Realme के दो धाकड़ फोन, जाने Realme 12 और Realme 12 Pro की खासियत

Also Read: कमाल का रेगुलेटर: बताता है सिलेंडर में अभी कितना बचा है गैस, कीमत है बेहद कम

Share on