कमाल का रेगुलेटर: बताता है सिलेंडर में अभी कितना बचा है गैस, कीमत है बेहद कम

MultiFunctional Gas Regulator: भारत में अधिकतर मध्यम वर्गीय परिवार खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करता है. अक्सर खाना बनाते समय कई बार ऐसा होता है कि गैस अचानक से खत्म हो जाता है ऐसे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्थिति तनाव पूर्ण हो जाती है.

इसके बाद सिलिंडर को उठाकर, हिलाकर समझना पड़ता है कि इसमें कितनी गैस बची हुई है. अगर घर में दूसरा गैस नहीं होता है तो उसी समय गैस डलवाने जाना पड़ता है. लेकिन अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को इन समस्याओं से परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है.

इन सभी समस्याओं का हल बाजार में मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर के रूप में उपलब्ध हो गया है. यह रेगुलेटर कई तरह की सुरक्षा देते हैं. तो आईए जानते हैं कैसे मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर किचन में सिलेंडर के इंस्ट्रक्टर की तरह काम करता है.

कितना उपयोगी है:- MultiFunctional Gas Regulator

मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर किचन में बेहद ही उपयोगी है और यह सिलेंडर में बची हुई गैस की जानकारी देता है. इसके साथ ही आप इसके माध्यम से गैस लीकेज और गैस के प्रभाव की गति भी आसानी से जान सकते हैं. इसके अलावा इस रेगुलेटर में चाइल्ड लॉक की सुविधा मिलती है जिससे बच्चे इसे खिलौना समझकर इसका दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे.

whatsapp channel

google news

 

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गैस सिलेंडर के गलत उपयोग की वजह से हादसे हो जाते हैं. गैस सिलेंडर से होने वाले हादसे का मुख्य कारण इसका गलत तरीके से इस्तेमाल खराब रबर ट्यूब और गैस मानक उपकरणों का इस्तेमाल करना होता है. लेकिन मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

कितनी है इसकी कीमत

बाजार में मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दो तरह से उपलब्ध है. इसकी कीमत 500 से 1500 रुपए के आसपास है और इस रेगुलेटर की लाइफटाइम वारंटी होती है. लेकिन अगर मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम है तो फ्री में आप इसको बदल सकते हैं और समस्या होने पर पूरा शुल्क वापस मिल जाता है.

Share on