Ram Mandir Ayodhya: भगवान श्री राम के आभूषणों में इन रत्नों का किया गया है प्रयोग, इतना महंगा है प्रभु का सिंगार

Ram Mandir Ayodhya: श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है और भगवान श्री राम का मनमोहक तस्वीर सामने आ गया है. भगवान राम की मूर्ति को बेहद आकर्षक आभूषणों से सजाया गया है और भगवान राम की तस्वीर बेहद मनमोहक लग रही है. आज हम आपको बताएंगे कि भगवान राम का सिंगार जिन आभूषणों से हुआ है उसकी कीमत बाजार में क्या है.

जानिए किन रत्नो से हुआ है भगवान राम का सिंगार(Ram Mandir Ayodhya)

भगवान राम की मनमोहक तस्वीर को जवाब ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि भगवान को सजाने के लिए शानदार आभूषणों का प्रयोग हुआ है. भगवान राम के सिर पर जो सोने का और हीरे का मुकुट लगा है उसके बीच एक पन्ना इस्तेमाल हुआ है. भगवान राम के माथे पर जो तिलक है उसे हीरे और माणिक से बनाया गया है जबकि कानों में जो कुंडल है उसे मोती पन्ना और माणिकय से बनाया गया है. गले के हार में पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल हुआ है इसके अलावा कई और आभूषण से भी भगवान श्री राम को सजाया गया है.

क्या है इन रत्नो की कीमत

GemPundit की वेबसाइट के अनुसार 1.03 कैरेट पन्ना की कीमत 71,900 रुपए होती है. वही 1.31 कैरेट मानिकय कीमत 14,600 होती है. बात अगर हीरे की करें तो 1 कैरेट हीरे की कीमत ढाई से 20 लाख रुपए के बीच होती है. बात अगर मोती की करें तो यह 10,000 से ₹1,00,000 तक की कीमत में आता है. इस हिसाब से रामलाल को जी गहनों से सजाया गया है वह करोड़ों का है.

Also Read: कौन है पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित? जिन्होने कराया रामलला का प्राण प्रतिष्ठा पूजा

whatsapp channel

google news

 

500 साल बाद बनी है राम मंदिर

अयोध्या के जन्मभूमि पर लगभग 500 साल के बाद फिर से भगवान श्री राम विराजमान हुए हैं. राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्साह और आनंद का माहौल है. सभी लोगों ने अपने घर में भगवान श्री राम के नाम का झंडा लगाया है और तमाम तरह का पूजा पाठ किया जा रहा है.

Share on