Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली

कॉमेडी की दुनिया में गजोधर भैया के नाम से मशहूर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) आज 58 साल के हो गए हैं। राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को (Raju Srivastava Birthday) हुआ था। राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया में वह नाम है, जिन्होंने अपने हर अंदाज से लोगों को हंसाया है, गुदगुदाया है। उनके चुटकुले रोते हुए इंसान को भी हंसा देते हैं। यही वजह है कि उन्हें कॉमेडी की दुनिया का किंग कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव के गजोधर भैया (Raju Srivastava As Gajodhar Bhaiya) बनने का यह सफर कई मुश्किलों से होकर गुजरा है। आइए आज हम आपको राजू श्रीवास्तव की जिंदगी (Raju Srivastava Life Story) से जुड़ी कुछ अनसुनी और खास बातें बताते हैं।

कॉमेडियन बनना ही था सपना

राजू श्रीवास्तव का बचपन का नाम सत्य प्रकाश (Raju SrivastavaReal Name) था, लेकिन आज पूरी दुनिया उन्हें राजू श्रीवास्तव के नाम से जानती है। उनके पिता कानपुर के एक लोकप्रिय कवि थे। उनके पिता ने अपनी कविताओं से लंबे समय तक लोगों का मनोरंजन किया, लेकिन राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी का शौक था और वह लोगों को हंसाना, गुदगुदाना पसंद करते थे। वह कॉमेडियन बनना चाहते थे।

whatsapp channel

google news

 

कॉमेडी किंग का मिला खिताब

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जन्मे राजू ने अपने करियर की शुरुआत टी टाइम मनोरंजन से की थी। कॉमेडी की दुनिया में मशहूर होने से पहले उन्होंने कई फिल्मों (Raju Srivastava Movie) में काम किया। हालांकि उन्हें फिल्मों में पहचान नहीं मिली। लोगों के जहन में उनकी छवि तब अपनी छाप छोड़ कर गई, जब द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में वह नजर आए। शो में उन्होंने अपना कॉमेडी रंग को यूपी के तड़के के संग दिखाया और लोगों को अपनी पांच लाइनों से बहुत हंसाया।

लोगों को हंसाने-गुदगुदाने और भरपूर मनोरंजन करने के बाद भी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का खिताब जीतने में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Comedy King) चूक गए। वह शो के रनरअप रहे, लेकिन इस शो के दौरान उन्हें दर्शकों ने द किंग ऑफ कॉमेडी का टाइटल दिया और यह टाइटल आज तक उनके साथ जुड़ा हुआ है।

गुजारे के लिए चलाया ऑटो

कॉमेडी किंग बनने के बाद राजू श्रीवास्तव को काफी लंबे समय तक कुछ ज्यादा काम नहीं मिला। हालत तंगहाली में गुजरने लगी और घर से भेजे पैसे भी मुंबई शहर में खत्म होने लगे। ऐसे में अपना खर्चा चलाने के लिए राजू श्रीवास्तव ने ऑटो चलाया। खास बात यह थी कि उन्हें अपना पहला ब्रेक ऑटो में बैठी एक सवारी से ही मिला था। जब उन्हें शो मिलने शुरू हुए, तो उन्होंने ₹50 कॉमेडी से उसकी शुरुआत की।

फिल्मों, कॉमेडी फिर बिग बॉस का सफर

फिल्मों और कॉमेडी के बाद राजू श्रीवास्तव बिग बॉस हाउस के सीजन 3 में हिस्सा लिया। वो शो जीत नहीं पाए, लेकिन अपनी जर्नी के दौरान उन्होंने अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी एंट्री की। समाजवादी पार्टी का रुख किया, लेकिन बाद में बीजेपी को चुना।

बात राजू श्रीवास्तव के परिवार (Raju Srivastava Family) की करें तो बता दें राजू श्रीवास्तव अपनी पत्नी शिखा और दो बच्चों के साथ मुंबई में ही रहते हैं। आज राजू श्रीवास्तव बेहद कम मौकों पर नजर आते हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनकी गजोधर भैया वाली इमेज बरकरार है। पर दुख भरी बात यह की आज राजू श्रीवास्तव ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है। उन्हे 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया है जिसके बाद इन्हे एम्स मे भर्ती कराया गया  है, अभी भी ये वेंडिलेटर सपोर्ट हैं, इनके हालत मे कोई सुधार नहीं आया है।

Share on