लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनता को दी बड़ी सौगात, पेट्रोल डीजल के रेट में हुई कटौती

Petrol Diesel Price Cut: लोकसभा चुनाव के पहले पेट्रोल डीजल के रेट में बड़ी कटौती की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के रेट में ₹2 की कटौती की है और आज 15 मार्च से इसे लागू माना जाएगा.

पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती किए जाने पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पेट्रोल डीजल के दाम में ₹2 काम करके प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को बहुत बड़ा सौगात दिया है. प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि परिवार का हित और सुविधा उनके लिए सदैव सर्वोपरि है.

जानिए पेट्रोल डीजल का नया रेट(Petrol Diesel Price Cut)

राजधानी दिल्ली में कीमतों में कमी होने के बाद पेट्रोल 94.72 रुपए तो मुंबई में 104.11 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और चेन्नई में 100.75 प्रति लीटर मिलेगा. पेट्रोल डीजल के नए कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 87.62 रुपए मुंबई में 92.15 रुपए कोलकाता में 90.76 और चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल 92.34 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.

पेट्रोलियम मंत्री ने दी पेट्रोल के रेट में कमी होने की जानकारी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल डीजल के कीमतों में कटौती के फैसले की जानकारी देते हुए सभी सरकारी तेल कंपनियों को सूचित किया और कहा कि उन्होंने पूरे देश में पेट्रोल डीजल के कीमतों में ₹2 कमी करने का फैसला किया है. आज 15 मार्च 2024 6:00 से इसे लागू कर दिया गया है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

पेट्रोल डीजल के रेट में कमी होने से जनता को होगा यह फायदा

नागरिकों के डिस्पोजेबल इनकम में बढ़ोतरी होगी.

टूरिज्म और ट्रैवल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा.

महंगाई पर नकेल कसी जा सकेगी.

उपभोक्ता का भरोसा बढ़ेगा और ज्यादा खर्च कर सकेंगे.

ट्रांसपोर्टेशन पर निर्भर लोगों के खर्च में कमी आएगी.

लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर्स का मुनाफा बढ़ेगा.

किसानों के लिए ट्रैक्टर और पंप सेट ऑपरेट करने पर लागत में कमी आएगी.

Share on