इलाज में लापरवाही के चलते पटना के पारस अस्पताल पर बड़ा एक्शन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाया बैन; जानें

Patna Paras Hospital News: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा पारस अस्पताल के इपिनालमेंट को अगले 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इस अस्पताल को CGHS से बाहर निकाल दिया गया है. अगले 6 महीने तक पारस अस्पताल में केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत मरीज का इलाज नहीं होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इस आदेश को जारी कर दिया गया है.

पटना स्थित CGHS के अपर निर्देशक मुकेश निदेशक ठाकुर अभय कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत पारस अस्पताल में अगले 6 महीने तक इलाज नहीं होगा. उन्होंने अस्पताल को आदेश दिया है कि इस योजना के अंतर्गत इलाज के लिए जो भी मरीज भर्ती है उन्हें 7 दिन के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाए. 7 दिन के बाद अगर कोई मरीज रहता है तो वह बिल के घेरे में आ जाएगा.

पारस अस्पताल को लेकर लिया गया एक्शन (Patna Paras Hospital News)

आपको बता दे कि पारस अस्पताल पटना का एक मशहूर निजी अस्पताल है. इस अस्पताल में अभी तक नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई बड़े नेताओं ने अपना इलाज कराया है. हालांकि कई बार इस अस्पताल पर गंभीर इल्जाम लगा है.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

पारस अस्पताल पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है. सीबीआई ने मई 2023 मे पारस अस्पताल का एक भांडाफोड़ किया था जिसमें फर्जी डिग्री लेकर यहां पर कई काम कर रहे हैं डॉक्टर को पकड़ा गया था. सही ऐसे डॉक्टर थे जो फर्जी डिग्री लेकर इमरजेंसी में मरीजों का इलाज कर रहे थे.

Also Read: Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

Share on