पहले साइकिल से स्टेज पर गाना गाने जाते थे पवन सिंह, वीडियोग्राफर की वजह से बदल गई सिंगर की किस्मत

Pawan Singh: पवन सिंह आज सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह का जलवा देखने को मिलता है और उनका हर गाना और फिल्म हिट साबित होता है. लोकसभा चुनाव के बीच पवन सिंह का चुनाव लड़ने का चर्चा हो रहा है.

चुनाव लड़ने को लेकर अभी कुछ समय पहले ट्विटर पर पवन सिंह ट्रेंड में बने हुए थे. अक्सर लोगों के दिमाग में आता है कि एक साधारण परिवार में जन्मा लड़का कैसे इतना बड़ा सुपरस्टार बन गया. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे संघर्षों का सामना करते हुए पवन सिंह सुपरस्टार बने.

पवन सिंह आरा जिले के जोकहरी गांव के रहने वाले हैं. अपने सिंगिंग की शुरुआत उन्होंने आरा जिले के भदेयागांव से शुरू की .भदेयागांव पवन सिंह की बुआ का ससुराल है और इसी गांव से पवन सिंह ने अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत किया था.पवन सिंह का बचपन इसी गांव में भी था और इसी गांव में रहकर वह छोटे-छोटे कार्यक्रमों में गाना गाते थे.

किसी भी कार्यक्रम में स्टेज पर चढ़कर गाना गाने लगते थे पवन सिंह(Pawan Singh)

समाजसेवी मारकंडेय सिंह ने कहा कि भदेया गांव में एक मशहूर संगीतकार रहते थे. उस मशहूर संगीतकार का नाम देव शरण मलिक था और उनके पास ही पवन सिंह के चाचा पवन सिंह को साइकिल पर बिठाकर संगीत सीखाने लाते थे.

whatsapp channel

google news

 

बचपन से ही पवन सिंह की आवाज काफी सुरीली थी. शादी विवाह या किसी कार्यक्रम में जब भी पवन सिंह को गाना गाने का मौका मिलता था तो वह स्टेज पर चढ़कर गाना गाने लगते थे. बचपन से ही उन्हें किसी भी प्रकार का लोभ लालच नहीं था.

इस तरह हिट हुआ था पहला गाना

पहली बार उनका गाना “ओढनिया वाली” आया था जो कि नहीं चल पाया. इसके बाद झारखंड के घरवा में पुलिस लाइन केंद्र के एसपी के ट्रांसफर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पवन सिंह ने एक बार फिर से ओढनिया वाली गाना गया जिसे एक वीडियोग्राफर ने अपने कमरे में कैद कर लिया. इसका अलग से एक कैसेट बनाकर चलाया गया जो की सुपरहिट हो गया.

पैसों की लालच में नहीं रहते थे पवन सिंह

मारकंडेय सिंह ने कहा कि पवन सिंह शुरुआत से ही पैसों के लालच में नहीं रहते थे. जब वह पहले गाना गाते थे तो उनके दिमाग में एक ही बात चलता था कि कैसे उनके गाने को लोग पसंद करें. हालांकि कई बार लोग उनके गाने से खुश होकर उन्हें पैसे देते थे जिससे उनकी कमाई हो जाती थी.

Also Read:Patna News: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद

मारकंडेय सिंह ने कहा कि बचपन में ऐसा नहीं लगता था कि पवन सिंह इतना बड़ा नाम कमा पाएगा. हालांकि उनके जुबान पर हमेशा से मां सरस्वती का वास था. उन्होंने कहा कि पवन सिंह राजनीति में भी सफल हो जाएंगे क्योंकि उनके पास बिल्कुल भी घमंड नहीं है.मारकंडेय सिंह ने कहा कि पवन सिंह आज भी जब मेरे सामने आते हैं तो मेरा पैर छूते हैं और उनके अंदर बिल्कुल घमंड नहीं दिखता है. युवाओं में पवन सिंह का क्रेज है इसलिए पवन सिंह चुनाव आसानी से जीत जाएंगे.

Share on