जाने कन्या पूजन के दिन कितनी कन्याओं का करना चाहिए पूजन? क्या है कन्या पूजन का नियम

Navratri 2024: नवरात्रि में कन्या पूजन को बहुत ही अहम माना जाता है और कन्या पूजन करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. कन्या पूजन के बिना नवरात्रि की पूजा को अधूरा माना जाता है. तो आइये जानते हैं कन्या पूजन में कितनी कन्याओं का पूजन करना शुभ माना जाता है.

काफी पवित्र माना जाता है कन्या पूजन

नवरात्रि में कन्या पूजन का काफी ज्यादा महत्व है. नवरात्रि के पावन व्रत का समापन कन्या पूजन के साथ किया जाता है. अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या का पूजन किया जाता है. कन्या पूजन में नौ कन्याओं का पूजन करना चाहिए ऐसा करना शुभ माना जाता है. नौ कन्याओं को नौ देवी का रूप माना जाता है.

अगर आप अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो आपको नो लड़कियों की पूजा करना चाहिए. 9 लड़कियों की पूजा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. अगर आपको 9 कन्याएं नहीं मिल रही है तो आप 5 या 7 लड़कियों की पूजन भी कर सकते हैं.

नौ कन्याओं को कराये भोजन (Navratri 2024)

कन्याओं को अपने घर में बुलाकर उनके पैर धोकर उन्हें भोजन करना बहुत ही शुभ माना जाता है. कन्या पूजन करते समय सबसे पहले कन्याओं को वस्त्र दें और उन्हें साफ आसन पर बिठा दें. इसके बाद उनका पैर धोए और पांव को लाल रंग से रंग दे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

इसके बाद उन्हें भोजन कारण और दक्षिण के रूप में उपहार दें. खाने का भोग सबसे पहले मां दुर्गा को लगाए उसके बाद कन्याओं को भोजन कराये. भैरव के रूप में दो बालकों को भी भोजन कराया जा सकता है.

Also Read :Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

Share on