26 जुलाई को लॉन्च होंगे Galaxy के Z Flip 5 और Fold 5 फोन, Unpacked इवेंट में होगा इनका जलवा

Galaxy Z Flip 5 And Galaxy Fold 5 Phone Launch To Price Details: जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने सैमसंग के कुछ नए धांसू फोन आने वाले हैं। बता दे कंपनी ने पिछले महीने ही इन फोनों के लॉन्च को लेकर कंफर्म स्टेटमेंट दिया था। कंपनी का कहना था कि उनका गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) जुलाई के आखिर तक होगा। बता दे ये इवेंट सियोल में किया जाएगा। इस दौरान कंपनी में इस इवेंट की तारीख को कंफर्म करते हुए बताया था कि यह इवेंट 26 जुलाई को भारतीय समय अनुसार 4:30 पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कंपनी ने इस इवेंट का एक टीजर इमेज भी जारी किया था, जिसमें Z Flip 5 और Fold 5 फोन की झलक दिखाई गई है।

Galaxy Z Fold 5 फोन के फीचर और खासियत

Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च होने वाले इस गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन में कुछ छोटे और हल्के डिजाइन में बदलाव के साथ-साथ कई जबरदस्त फीचर मिलेंगे। साथ ही इस फोन में बेस्ट मॉडल के साथ-साथ बेहतर यूजर एक्सपिरियंस की सुविधाएं भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा अब बात इसकी डिस्पले की करें तो बता दे कि कंपनी ने अपने इस गैलेक्सी Z फ्लिप 5 फोन में एक बड़ा फ्रंट-फेसिंग डिस्प्ले आपकों दिया है।

25 जुलाई से शुरु होगी प्री-ऑर्डर बुकिंग

बता दे Galaxy Unpacked इवेंट 26 जुलाई को है, लेकिन इवेंट से पहले ही इस धाकड़ स्मार्टफोन Z Flip 5 और Fold 5 की प्री-बुकिंग शुरु हो जायेगी। कंपनी का दावा है कि ये अपने ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने में मदद करेगा। इसके साथ ही, दक्षिण कोरियाई तकनीकी वाले इस दिग्गज फोल्डेबल स्मार्टफोन Z Flip 5 और Fold 5 के लिए प्री-ऑर्डर रिजर्वेशन की भी पेशकश की जा रही है, जहां ग्राहकों को प्री-ऑर्डर करने पर $50 का क्रेडिट भी दिया जायेगा। बता दे रिजर्वेशन विंडो आज रात से 25 जुलाई तक खुली रहेगी। ऐसे में अगर आप भी ये फोन खरीदना चाहते है तो बुकिंग कर लें।

ऑफिशल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर होगा लाइव लॉन्च होंगे फोन

इसके साथ ही बता दे कि कंपनी अपने इस ग्रैंड इवेंट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम करेगी, जहां आप सैमसंग Galaxy Z Fold 5और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन के साथ-साथ कुछ अन्य गैजेट्स की लॉन्चिंग कोभी लाइव देख पायेंगे। बता दे इस दिन लॉन्च होने वाले गैजेट्स की लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज, टैबलेट और ईयरफोन का नाम शामिल है।

whatsapp channel

google news

 
Share on