बवंडर बनाकर मच्छरों को खा जाता है ये फैन, जाने Mosquito Fan की कीमत और खासियत

Mosquito Fan: सदियों का मौसम दस्तक दे रहा है ऐसे में ठंड बढ़ने के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगता है। खासतौर पर रात के वक्त मच्छर घर में रहना और सोना मुश्किल कर देते हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मच्छरों से बेहद परेशान हो जाते हैं और कई बार तो यह मच्छर बड़ी-बड़ी बीमारियां भी फैला देते हैं। मच्छरों से बचने के लिए लोग तरह-तरह के मॉस्किटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादा नहीं कर पाते और हेल्थ के लिए भी काफी हानिकारक होते हैं। आज हम आपको इसके बारे में बताते है, जो मच्छरों का काल बनकर उन्हें खा जाता है और आपको चंद मिनटों में हजारों की तादात के घर में मौजूद आपके मच्छरों से निजात दिलाता है।

मच्छरों को खा जाने वाली यह एक इको फ्रेंडली डिवाइस है, जिसे मॉस्किटो ट्रैप कहा जाता है। यह एक बैटरी ऑपरेटेड डिवाइस है, जो मिनटों में हजारों मच्छरों का खात्मा कर देती है। यह इतनी स्पीड से काम करती है कि चंद मिनटों में ही आपके घर से मच्छरों का सफाया कर देती है।

Mosquito Fan

क्या है Mosquito Fan? (What is Mosquito Fan)

अगर आप भी इस डिवाइस के बारे में जानना चाहते हैं, तो बता दें कि यह डिवाइस आप सिर्फ ₹499 में खरीद सकते हैं। इसका नाम The cube Mart electric indoor mosquito trap power insect mosquito killer है। असल में यह एक बैटरी ऑपरेटेड सक्शन फैन है, जो मच्छरों को अपनी तरफ खींचता है और उन्हें मार देता है। इसमें अंदर एक चेंबर होता है और इस चेंबर में यह मच्छरों को खींच कर ले जाता है, जहां वह इनका खात्मा कर देता है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  BSNL इस कंपनी के साथ होने वाली है मर्ज, पीएम मोदी की मंजूरी के बाद हुआ बड़ा ऐलान

कहां से खरीदे Mosquito Fan (Where i can Buy Mosquito Fan)

अगर आप चाहे तो इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से ₹499 में खरीद सकते हैं। यह काफी किफायती और जरूरत की चीज है, क्योंकि इसमें आपको एक पावरफुल फैन भी मिल रहा है। मॉस्किटो किलर फैन काफी सटीक तरीके से काम करता है। यही वजह है कि यह काफी तेज स्पीड से मच्छरों को अपनी तरफ खींचता है और उन्हें मार डालता है।

Mosquito Fan

कैसे काम करता है Mosquito Fan (How Mosquito Fan Work)

इस डिवाइस में आपको तीन सेक्शन मिलते हैं, जिसमें से पहला सेक्शन एंबिएंट लाइटिंग का है, जिसे देखकर मच्छर खुद-ब-खुद इसकी तरफ खिंचे चले जाते हैं और दूसरा सेक्शन टनल जहां से होकर मच्छर अंदर घुसते है। साथ ही इसमें तीसरा सेक्शन पावरफुल फैन का है, जो अंदर मच्छरों को खींचने का काम करता है और पलक झपकते ही यह सारे मच्छरों को आपके कमरे से गायब कर देता है। यह एक बैटरी ऑपरेटेड डिवाइस है, ऐसे में आप अगर चाहे तो इसे एक बार चार्ज करके कई घंटों तक इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Share on