दवाइयों की कीमत में हुई 20% की बढ़ोतरी, अब महंगा होगा इन बीमारियों का इलाज

Medicine Price Hike: ब्लड प्रेशर माइग्रेन पेट दर्द और हार्ट से जुड़ी बीमारियों के दवाओं के लिए अब मरीजों को ज्यादा पैसा देना होगा, क्योंकि दवाओं के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसमें पेन किलर से लेकर एंटीबायोटिक तक शामिल है. कंपनियों की मनमानी से लगभग एक दर्जन दवाओं के कीमतों में बढ़ोतरी के साथ नए बैच की दवाई मार्केट में भेजी जा रही है हालांकि यह नई कीमत 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा. सूत्रों की माने तो दवा कंपनियों के एनुअल होलसेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव के वजह से दवा के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. कंपनियों ने टोटल 10 से 12 परसेंट तक दवा के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

अस्थमा खांसी और सांस लेने वाली दवा की कीमतों में हुई बढ़ोतरी(Medicine Price Hike)

माइग्रेन की दवा नेक्सड्राम कीमत में प्रति स्ट्रिप ₹15 की बढ़ोतरी की गई है. अस्थमा खांसी सांस लेने में दिक्कत में दी जाने वाली एक्सप्लोर 250 के रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है. Oflox Oz entry bacterial दवा के कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है.

बार-बार कीमत बढ़ने से कारोबारी को हुआ भ्र्म

बिहार रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव संजय भदानी ने जानकारी दिया की दवा कंपनियां अधिकतम 10% कीमत साल में बढ़ा सकती हैं. लेकिन कई बार कीमत बढ़ चुकी है जिसके वजह से कारोबारी को भ्रम होने लगा है. बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल से लागू कर दी जाएगी.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

केंद्र तय करता है दवाओं की कीमत

औषधि नियंत्रक प्रशासन के जिला सहायक औषधि नियंत्रक डॉक्टर सच्चिदानंद विक्रांत ने जानकारी दिया की दवा की कीमत केंद्र के द्वारा तय की जाती है. अगर दवा की कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Share on