इस तारीख को आ रही है Maruti Electric SUV कार, जाने क्या होगी कीमत और क्या होंगे फीचर

Maruti Electric SUV Launch Date: दुनियाभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में भारत में भी इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत के लिए इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर बनाने में सभी निर्माता कंपनियां जोरों शोरों से जुटी हुई है। वहीं अब कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपने कारों के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपने कुछ नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है।

बता दे मारुति सुजुकी अभी इस सेगमेंट में कोई इलेक्ट्रिक कार बाजार में नहीं लांच कर पाई है, लेकिन टोयोटा के साथ साझेदारी कर जल्द ही इस सेगमेंट में डेब्यू करने वाली है। मारुति सुजुकी जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी, जिससे इस साल दिवाली के आसपास लांच किया जा सकता है।

आने वाली है मारुती की इलेक्ट्रिक SUV कार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी, कि वह भारत में 6 नए BEVs (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) कार लाने वाली है। हालांकि ये सभी 6 नए BEVs मॉडल कौन-से होंगे, इस बात का खुलासा अब तक नहीं किया गया है।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बता दे कि इसमें eVX, Jimny EV, Fronx EV, Baleno EV, WagonR EV और Grand Vitara EV कार शामिल हो सकती है। ऐसे में बता दे कि eVX को कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में पहले ही पेश कर चुकी है, जिसे कंपनी साल 2024 की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।

Maruti eVX SUV की खासियत

इसके साथ ही बता दे कि Maruti eVX Electric SUV कार में LFP ब्लेड सेल 60kWh बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही बता दे कि ये कार बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। ये कार फुल चार्ज में 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। बता दे इस कार का प्रोडक्शन कार निर्माता के गुजरात स्थित विनिर्माण प्लांट में किया जायेगा। बात इस कार के लुक की करें तो बता दे कि ये 4300mm लंबी, 1800mm चौड़ी और 1600mm ऊंची होगी।बता दे इसका व्हीलबेस 2700mm हो सकता है।

whatsapp channel

google news

 

वहीं इस Maruti eVX इलेक्ट्रिक SUV की करें तो बता दे कि इसके कॉन्सेप्ट वर्जन में वी-शेप्ड हेडलैंप्स, ब्लैंक्ड ऑफ-ग्रिल, लंबे बोनट के साथ-साथ फ्रंट में फ्लैट नोज़ जैसे फीचर्स दिये गए है। साथ ही इसमें ब्रांड की नई डिज़ाइन लैंगुएज भी देखने को मिलेगी। मालूम हो कि इसके कुछ अन्य डिज़ाइन भी हाइलाइट्स में है, जिसमें आपको स्लोपिंग रूफलाइन, बड़ी व्हील आर्च, शॉर्ट ओवरहैंग्स, साइड क्लैडिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन और टेलगेट जैसे फीचर मिलेंगे।

Share on