पति CDS बिपिन रावत की तरह पत्नी मधुलिका भी देश की करती थी सेवा, जवानो के लिए करती थी ये काम

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की शहीद हो जाने की पुष्टि हो गई है। इस हेलीकॉप्टर में उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी सवार थे जो अब इस दुनिया में नहीं रही । इस भयंकर हुए दुर्घटना के बाद देश के सभी लोग काफी दुखी हैं और शहीद हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं। ऐसे में विपिन रावत की पत्नी मधुलिका के लेकर लोगों के मन में यह सवाल आ रहे हैं कि उनकी पत्नी क्या करती थी। तो आइए आपको बताते हैं कि सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी आखिर क्या काम करती थी।

सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत एक जानी मानी समाज सेविका रही है, वे कैंसर के मरीजों के लिए काफी काम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में स्नातक भी किया है और आर्मी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी थी। हमेशा रावत के साथ नजर आने वाले उनकी पत्नी मधुलिका रावत अपनी महिला ग्रुप में काफी लोकप्रिय थी।वहीं के संतान की बात करें तो इन्हें दो बेटियां हैं

विमान में सवार लोगों की सूची इस प्रकार है- सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साईं तेजा तथा हवलदार सतपाल सिंह

Share on