Twitter के नए CEO Parag Agrawal की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, देखें आफर लेटर की पूरी डिटेल

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सह संस्थापक जैक डॉर्सी के सोमवार को सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद
भारतीय-अमेरिकी पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। सीईओ के पद को संभालने से पहले पराग कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। बता दें पराग आईआईटी , बॉम्बे के छात्र रह चुके हैं और उन्होंने 2011 में ट्विटर जॉइन किया था। ट्विटर जॉइन करने से पहले वो याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं। आईये आज आपको ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल को कितनी सैलरी मिलती है।

इतनी सैलरी मिलेगी पराग अग्रवाल को

Parag Agrawal

पराग अग्रवाल को सीईओ पद के लिए जो आफर लेटर मिला है, वह 29 नवंबर , 2021 से प्रभावी हुआ है। ट्विटर ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को जो जानकारी दी है उसके अनुसार ट्विटर के नए सीईओ को सालाना सैलरी के रूप में 10 लाख डॉलर (7.5 करोड़) और इसके अलावा तमाम तरह के बोनस मिलेंगे। बता दें कि पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर ट्वीट्स की अहमियत को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काफी बेहतरीन काम किया था, जिसके लिए उनकी बहुत सराहना भी हुई थी। मालूम हो कि पराग ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है और साल 2011 से वह ट्विटर में सीटीओ के पद पर नियुक्त थे।

माता-पिता की शेयर की तस्वीर

Parag-Agrawal-Family

whatsapp channel

google news

 

बात करें पराग अग्रवाल के परिवार की तो उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल हैं और इनदोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अंश है।पराग अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी विनीता के साथ बहुत सारी तस्वीरे शेयर की है। इन तस्वीरों के खूबसूरत डेस्टिनेशन्स को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पराग और विनीता दोनों ही घूमने-फिरने के शौकीन हैं। वहीं पराग ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की भी एक तस्वीर शेयर की जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पिता को उनपर कितना गर्व है।

Share on