Electricity Bill: बिजली बिल कम करने के लिए महिला ने बनाया ये जुगाड़, आपकों भी करना है तो जान लें

How To Reduce Electricity Bill: इन दिनों देश भर के तमाम हिस्सों में लोग भारी बिजली बिल से परेशान है। ऐसे में अगर आप भी अपने बढ़ते दिल से परेशान हैं और कई सावधानियां बरतने के बाद भी आप का बिजली बिल कम होने का नाम नहीं ले रहा, तो ऐसे हालातों में आप बिजली बिल को कम करने के लिए यह तरीका अपना सकते हैं, जो कि बेहद आसान भी है। दरअसल ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला ने एक टिकटॉक वीडियो बनाते हुए बिजली बिल कम करने का आसान तरीका बताया है। इस महिला का यह बिजली बिल कम करने का तरीका इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

इस महिला ने अपने वीडियो में बताया है कि वह नियमित अंतराल पर अपने फ्रिज को डीफ्रोस्ट करती है, जिससे बिजली की खपत कम हो जाती है। ऐसे में आइए हम आपको इसके जरिए अपने बिजली बिल को कम करने का तरीका बताते हैं…

कैसे कम करें बिजली बिल

द सन में प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली महिला केल्यर जी लिस ने अपने टिकटॉक वीडियो के जरिए बिजली बिल को कम करने का एक अनोखा ही तरीका बताया है। पुलिस ने बताया है कि अगर आप अपना बिजली बिल कम करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होगा। इसके लिए आपको बस अपने फ्रिज को नियमित अंतराल पर डीफ्रोस्ट करना होगा। लिस ने बताया कि इस स्ट्रीक का इस्तेमाल करके उनके बिजली बिल में 50 यूरो यानी करीब ₹4011 का अंतर आया है।

कैसे कम कर सकते हैं बिजली की खपत

इस दौरान महिला द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि फ्रिज को डीफ्रोस्ट करने के लिए आपको समय अंतराल के बारे में पता होना चाहिए, क्योकि फ्रिज को डीफ्रोस्ट करने से बिजली की खपत में कमी आती है। लिस के मुताबिक जब फ्रीजर में बर्फ जमी होती है, तो बिजली की खबर ज्यादा होती है और इससे हमारा बिजली बिल भी तेजी से बढ़ता है। इसलिए जब भी फ्रीजर में बर्फ जम जाए, तो बर्फ की परत को भी डीफ्रोस्ट करके उसे जरूर हटा दें। इससे बिजली के बिल में और बिजली के खर्च में भारी कमी आती है।

whatsapp channel

google news

 

सोशल मीडिया पर लिस के इस वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने लिज की तारीफ की है। साथ ही लोगों ने उन्हें बिजली बिल को कम करने की ट्रिक के बारे में बताने के लिए शुक्रिया भी कहा है। सभी लोग लिस का शुक्रिया करते हुए उनकी इस ट्रिक को अपनाने की बात कह रहे हैं।

Share on