कौन है Nupur Sharma ? जिनके एक बयान के कारण 15 देश और 12 राज्यों में मचा हंगामा

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) एक ऐसा नाम जिसने 15 देशों और भारत के 12 राज्यों में हंगामा मचा रखा है। दरअसल नूपुर शर्मा ने बीते दिनों एक टीवी चैनल डिबेट (Nupur Sharma TV Channel Debate Video) के दौरान ऐसा बयान (Nupur Sharma Statement) दिया, जिसने उन्हें रातों-रात अर्श से फर्श पर ला दिया है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हें निष्कासित कर दिया है। ऐसे में जहां बीते हफ्ते नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Video Viral) का नाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर देशभर में लिया जाता था, तो वहीं आज उनके इस नाम कि पहचान बिल्कुल अलग है और हर कोई उनके नाम पर हंगामा कर रहा है। कोई उनके लिए फांसी की मांग कर रहा है, तो कोई उनके पक्ष में खड़ा है।

Nupur Sharma

कैसे शुरू हुआ नूपुर शर्मा का राजनीतिक सफर

नूपुर शर्मा छात्र राजनीति से ही राजनीति के पटल पर सक्रिय थी। छात्र राजनीति में ही उन्हें अपनी एक बड़ी पहचान तब मिली जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को टक्कर दी। हालांकि इस दौरान वह चुनाव हार गई, लेकिन नूपुर शर्मा का नाम हर किसी के जेहन में बैठ गया। राष्ट्रीय स्तर पर नुपुर शर्मा का नाम दिग्गज नेताओं की लिस्ट में शुमार हो गया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए उनके बयानों ने भी उन्हें हर जगह लोकप्रियता दिलाई।

Nupur Sharma

whatsapp channel

google news

 

चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी में मिली एंट्री

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में हार का मुंह देखने के बाद भी नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता के तौर पर प्राथमिकता मिली। इससे पहले अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ रखने वाली नुपुर शर्मा साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मीडिया कमेटी में शामिल हुई थी।

Also Read:  किसानों को सरकार से मिला बड़ा तोहफा, एक बार फिर माफ होगा किसान का बैंक कर्ज, देखें डिटेल

क्या करती हैं नूपुर शर्मा

नूपुर शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है। वह सिर्फ राजनीतिक मंच पर ही नहीं बल्कि कोर्ट रूम में भी पूरी बेबाकी से अपने पक्ष को रखने में सक्षम है। साल 2008 में नूपुर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार के तौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्होंने भारी जीत हासिल की थी।

Nupur Sharma

साल 2011 में नूपुर शर्मा का राजनीतिक दायरा बढ़ने लगा

दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ करने वाली नूपुर शर्मा ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल से मास्टर की डिग्री हासिल की है। साल 2011 में स्वदेश लौटी नूपुर शर्मा ने बीजेपी में तेजी से अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया था। वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मीडिया कमेटी में भी शामिल हुई थी।

इस दौरान नूपुर शर्मा का नाम तब सुर्खियों में आने लगा जब जोशीले अंदाज के साथ वह अपनी बात को रखने लगी। आधिकारिक तौर पर दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता के तौर पर उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की। इसके बाद साल 2020 में उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी ग।ई अपनी बेबाक राय के चलते नूपुर शर्मा कई टेलीविजन न्यूज़ चैनल में शामिल होती थी और बीजेपी का पक्ष रखती नजर आती थी।

Nupur Sharma

पीएम मोदी की मुरीद है नूपुर शर्मा

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ तो देश नहीं बल्कि दुनिया भर के कई लोग करते हैं। ऐसे में बीजेपी के मंत्री से लेकर विधायक या कार्यकर्ता से लेकर सांसद सभी लोग उनके मुरीद है। इस कड़ी में नूपुर शर्मा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कई बार कर चुकी है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नूपुर शर्मा की तारीफ कर चुके हैं। इसके साथ ही वह उन्हें शेरनी, निडर, लड़ाका और बहादुर जैसे कई उपनाम भी दे चुके हैं।

Share on