इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ धमाल मचायेगी Kia, 600km तक की रेंज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर

Kia EV 5 : इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में किआ और हुंडई ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप को बढ़ाने के लिए कई उत्पाद पेश कर रहे हैं। जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह कंपनियां भविष्य में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उत्पादन को और भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इन सब के बीच किआ कंपनी ने ग्लोबल लाइनअप के साथ अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV5 को पेश किया है।

बता दे EV5 कॉन्सेप्ट की अधिकांश डिजाइन डिटेल्स को इसके प्रोडक्शन मॉडल में दिखाया गया है। ऐसे में EV5 की ज्यादातर तस्वीरों के जरिए किआ कंपनी ने इसकी पहली झलक दिखा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। बता दे यह किआ की तीसरी ईजीएमपी ईवी है और कंपनी ने इसे चेंगदू मोटर शो में पेश किया है। सूत्रों की माने तो किआ कंपनी का यह इलेक्ट्रिक मॉडल भारत में भी लॉन्च हो सकता है।

कैसी है Kia EV 5?

हाल ही में लीक हुए किआ की अपकमिंग EV5 के दस्तावेज़ों के मुताबिक, किआ EV5 की लंबाई 4615 मिमी, चौड़ाई 1875 मिमी, ऊंचाई 1715 मिमी और व्हीलबेस 2750 मिमी के बताये जा रहे हैं। इसके अलावा इसका कुल वजन 1870 किलोग्राम का है। बता दे ये कार यह सिंगल मोटर लेआउट के साथ आ सकती है। कंपनी इस कार में आपकों 160 किलोवाट की मोटर ऑफर कर सकती है, जो 218 बीएचपी पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

मालूम हो कि कंपनी इस कार किआ EV5 को दो वेरिएंट्स में पेश करने वाली है। इसमें एक चीन के लिए जिसमें जियानगयांग फूडी बैटरी कंपनी लिमिटेड (जिसे फिनड्रीम्स के नाम से भी जाना जाता है) निर्मित एलएफपी बैटरी पैक ऑफर किया जायेगा। ये कार बीवाईडी की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इसके ग्लोबल मॉडल में आपको 600 किमी तक की रेंज के साथ 82 kWh एनएमसी बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है।

whatsapp channel

google news

 

कैसा होगा EV5 का डिज़ाइन

किआ कंपनी द्वारा ग्लोबल लॉन्च के लिए पेश की गई EV5 का डिज़ाइन कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 के जैसा ही होगी। साथ ही इनमें कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स आपकों किआ के छोटे EV4 वाले भी नजर आ सकते हैं। EV5 के फ्रंट फेंडर को काफी फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है, और ‘सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग’ के साथ 3डी एलईडी डीआरएल के साथ इसमें एक रिफाइंड टच जोड़ा गया हैं। इसके अलावा इसके साइड प्रोफ़ाइल में बोल्ड लाइंस और फंकी एयरो व्हील भी दिए गए हैं और रियर लुक EV6 से लिया गया है।

ये भी पढ़ें - लीक हुई Royal Enfield की नई बाइक की सारी जानकारी, लॉन्च से पहले सामने आई सारी तस्वीरें

इसके अलावा किआ EV5 में आपकों एक एक मैट आइवरी सिल्वर के साथसाथ 9 चमकदार रंगों का ऑप्शन मिल रहा है, जिसमें मैग्मा रेड, स्टारी नाइट ब्लैक, आइसबर्ग ग्रीन, टाइड ब्लू, फ्रॉस्ट ब्लू, शेल ग्रे, आइवरी सिल्वर, क्लियर व्हाइटऔर स्नो व्हाइट पर्ल कलर ऑप्शन मौजूद हैं।

कितनी होगी किओ EV5 की कीमत

गलोबल लेवल पर लॉन्च होने वाली किआ की EV5 अगर भारत में आती है तो इसकी कीमत 40-50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं इसका मुकाबला इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में हुंडई की आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसी कारों से हो सकता है।

Share on