जसकरन बनें KBC 15 के पहले करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल पर डगमगा गए, क्या आप जानते है जवाब?

KBC 15 1 crore Winner: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को 15वें सीजन का पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है। पंजाब के जसकरण सिंह ने एक करोड रुपए की धनराशि जीत सभी को हैरान कर दिया है। सोमवार को जसकरण फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचे थे। मंगलवार की शाम को उन्होंने 3,20,000 रुपए से अपनी आगे की जर्नी शुरू की। इस दौरान वह एक करोड़ के सवाल का जवाब दे चुके थे।

क्या था 1 करोड़ का सवाल(KBC 15 1 crore Winner)

एक करोड रुपए के लिए जसकरण से सवाल किया गया था- जब भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वायसराय कौन थे?

  • A- लॉर्ड कर्जन,
  • B- लॉर्ड हार्डिंज,
  • C- लॉर्ड मिंटो
  • D- लॉर्ड रीडिंग

ऑप्शन देखने के बाद जसकरण ने डबल डिप लाइफ लाइन की मदद से इस सवाल का सही जवाब दिया। सवाल का सही जवाब लॉर्ड हार्डिंज था और इसी के साथ जसकरण 1 करोड रुपए की राशि जीत गए। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने गले लगा कर उन्हें बधाई दी। 1 करोड़ की रकम जीतने के बाद उन्होंने 7 करोड़ का सवाल किया।

7 करोड़ के लिए जसकरण से पूछा था कौन सा सवाल?

सवाल- पद्म पुराण के अनुसार किस राजा को हिरण के अभिशाप के कारण 100 सालों तक बाग के रूप में रहना पड़ा था

whatsapp channel

google news

 
  • A- क्षेमधुर्ती,
  • B- धर्म दत्त,
  • C- मितध्वज
  • D- प्रभंजन

इसका जवाब जसकरण नहीं जानते थे, ऐसे में उन्होंने रिस्क न लेने का प्लान करते हुए शो से क्यूट करने का ऑप्शन चुना। अगर आपको इसका सही जवाब नहीं पता, तो बता दें कि इसका सही जवाब प्रभंजन है।

कौन है करोड़पति बनें जसकरण सिंह(KBC 15 1 crore Winner)?

अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में करोड़ों की रकम जीतने वाले जसकरण पंजाब के खालड़ा के रहने वाले हैं। बॉर्डर के पास स्थित तारांतरण जिले के नजदीकी उनका छोटा सा गांव है। वहां से पाकिस्तान सिर्फ आधा किलोमीटर दूर रह जाता है। जसकरण ने अपनी जिंदगी की कहानी सुनाते हुए कई चौका देने वाले खुला से भी किया।

ये भी पढ़ें- सनी देओल के बेटे ने छुए शाहरुख खान के पैर, संस्कार देख फैंस हुए देओल परिवार के दिवाने; देखें Video

जसकरण पंजाब के रिमोट एरिया में स्थित गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वहां पर पढ़ाई के अवसर बेहद मुश्किल ही मिलते हैं। पढ़ाई के लिए रोजाना 50 किलोमीटर ट्रैवल करके लाइब्रेरी जाना पड़ता है। कौन बनेगा करोड़पति के मंच से एक करोड रुपए की राशि जीतने के बाद जसकरण ने कहा कि वह अपने परिवार के जीवन को सुधारना चाहते हैं और उन्हें यह राशि जीत कर इसका मौका मिला है।

Share on