FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा बैंक, जल्दी जाओं बैंक और उठा लो फायदा और ले जाओं पैसा

Best Interest FD Scheme: अक्सर लोग अपने पैसों के लिए ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान की खोज करते हैं, जिसमें वह बिना किसी रिस्क के अपने पैसे को पूरी तरह से सिक्योर कर सके और उन पैसों पर उन्हें अच्छा रिटर्न भी मिल सके। ऐसे में अगर आप भी अपने पैसों के लिए सेफ्टी का ऐसा कोई ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो बता दे कि बिना जोखिम कैसे इन्वेस्टमेंट के लिए एफडी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एफडी के जरिये लोग एकमुश्त राशि को इन्वेस्ट कर एक निश्चित दर पर ब्याज हासिल कर सकते हैं। इस बीच एफडी को लेकर एक बैंक ने बड़ा अपडेट साझा किया है, जिसके तहत वह अपने ग्राहकों को एफडी पर बेस्ट ब्याज रिटर्न दे रहा है।

इंडियन बैंक की एफडी पर मिलेगा बेस्ट रिटर्न

इस बैंक का नाम इंडियन बैंक है, जिसकी ओर से एफडी में निवेश करने वालों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दरअसल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इंडियन बैंक ने “इंड सुपर 400” और “इंड सुपर 300” नाम से ज्यादा ब्याज दर की पेशकश वाली बेस्ट एफडी की पेशकश की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस स्पेशल एफडी में पैसे जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है। इस एफडी स्कीम में पैसे जमा कर आप बेस्ट ब्याद रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं।

बता दे “इंड सुपर 400” एफडी 400 दिन वाली एफडी है। इस एफडी में आपको 10,000 रुपए से लेकर 2 करोड रुपए तक का निवेश करने पर जबरदस्त ब्याज मिलता है। इंडियन बैंक इस पर आपको 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 8% की दर से ब्याज की पेशकश की जा रही है।

इंडियन बैंक की दूसरी एफडी स्कीम “इंड सुपर 300” है, ये 300 दिनों के लिए की जाने वाली इस स्कीम में आपको ₹5000 से 2 करोड रुपए जमा करने पर बेस्ट ‌ब्याज रिटर्न में मिलेगा। बता दे बैंक में इस बेस्ट एफडी प्लान की शुरुआत 1 जुलाई से की थी। वहीं इसकी अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इस स्कीम के तहत इंडियन बैंक आपको जबरदस्त ब्याज रिटर्न दे रहा है।

क्या है इंडियन बैंक की एफडी ब्याज दरें?

बता दे इंडियन बैंक की 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.80% से 6.70% तक के बीच की ब्याज दरें दी जाती है। ऐसे में एफडी करवाने से पहले लोग दूसरे बैंकों से भी इस बैंक की ब्याज दर की तुलना कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उन्हें कहां ज्यादा फायदा मिल रहा है। इस कंपेयर के साथ आप अपनी बेस्ट रिटर्न प्रॉफिट वाली एफडी चुन सकते हैं।

Kavita Tiwari