बिंदी नहीं तो बिजनेस नहीं: अक्षय तृतीया विज्ञापन में करीना कपूर खान ने नहीं लगाई बिंदी , भड़क गए यूजर्स

इन दिनों विज्ञापन और बॉलीवुड के बीच का कनेक्शन लगातार विवादों में घिरता नजर आ रहा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को एक विज्ञापन (Kareena Kapoor Khan Troll For Malabar Gold Ad) के लिए ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल करीना कपूर को फेमस ज्वेलरी ब्रांड मालाबार ग्रुप (Jewellery Malabar Gold)  से जुड़े एक विज्ञापन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। बता दे यह विज्ञापन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के शुभ मौके पर जारी किया गया था। इस विज्ञापन में करीना कपूर खान के माथे से बिंदी गायब (Kareena Kapoor Khan Jewellery Ad Without Bindi) है और यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Kareena Kapoor Khan

बिंदी नहीं तो बिजनेस नहीं

इतना ही नहीं लोगों ने करीना कपूर के साथ-साथ इस मामले में मालाबार ज्वैलरी ब्रांड के मालिक एमपी अहमद को भी लपेटे में लेते हुए नाराजगी जाहिर की है। साथ ही ट्रोलर्स ने यह सवाल भी खड़ा किया है कि आखिर यह विज्ञापन किस वर्ग को टारगेट करते हुए जारी किया गया है। इस विज्ञापन का बायकॉट करते हुए लोगों ने #Bycott_MalabarGold का इस्तेमाल किया। वहीं कुछ ही देर में यह हैशटैग टॉप ट्रेंड का हिस्सा बन गया है।

Kareena Kapoor Khan

whatsapp channel

google news

 

अक्षय तृतीया के विज्ञापन में करीना कपूर का बिंदी ना लगाना लोगों को खल रहा है, जिसके चलते यह मामला लगातार विवादों में घिरा हुआ है। इस वीडियो पर लोग लगातार अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं और साथ ही मालाबार गोल्ड के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ #Bycourt_MalabarGold और #No_bindi_No_Business इस समय टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है।

इस मामले को लेकर लोग लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस दौरान एक टि्वटर यूजर ने लिखा- तथाकथित द रिस्पांसिबल ज्वैलर ने अक्षय तृतीया के मौके पर बिना बिंदी के करीना कपूर का ऐड जारी किया है। क्या वह हिंदू संस्कृति की परवाह करते हैं? इसके साथ ही उन्होंने बिंदी नहीं, तो बिजनेस नहीं…हैशटेग भी यूज़ किया है। साथ ही उन्होंने लिखा- मैं मालाबार गोल्ड का बहिष्कार करता हूं।

Share on