कंगना के शो में पार हुई शर्म की सारी हदें, एक ने कहा गटर तो दूसरी बोलीं- जा मुनव्वर को मसाज दें

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो लॉकअप (Lock Upp Latest Episode) में हर दिन होते खुलासे लोगों के होश उड़ा रहे हैं। वही शो में कंटेस्टेंट जीत, बॉन्डिंग और लड़ाई के इस सफर में शब्दों की हर मर्यादा को पार कर रहे हैं। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर शो के दो कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। इस दौरान दोनों शब्दों की मर्यादा भूल गई है। बता दें यह लड़ाई अंजलि अरोड़ा और अजमा फल्लाह (Anjali Arora And Azma Fallah) के बीच होने वाली है।

Kangana Ranaut

टास्क में शब्दों की मर्यादा हुई पार

दरअसल शो में जीत के इस सफर के लिए बचे कंटेस्टेंट शानदार गेम प्लानिंग के साथ जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान शो को जीतने के लिए वह सबसे बेहतर कैसे बन सकते हैं, सभी बस इसी जुगत में लगे हुए हैं। इस कड़ी में लेटेस्ट एपिसोड के दौरान सभी कैदियों को एक टास्क दिया जाएगा, जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि वह दूसरे कंटेस्टेंट से कैसे बेहतर है और यही बताने के दौरान उन्हें यह भी बताना होगा कि वह इस शो से किस कैदी को बाहर करना चाहते हैं और क्यों?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

whatsapp channel

google news

 

शो के इस टास्क के दौरान अंजली अरोरा और अजमा फल्लाह के बीच काफी गरमा-गरमी देखने को मिली है। दरअसल इस दौरान अंजलि अरोड़ा ने आज अजमा फल्लाह का नाम लिया और उन्हें गटर, बकवास, ट्रोल, बदतमीज तक कह दिया। अंजलि की इन बातों पर आजमा भी खामोश नहीं रही और उन्होंने पलटवार करते हुए खुद को उनसे बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि कम से कम वह किसी लड़के के करीब जाने के लिए उसके अंडरवियर तो नहीं रोती है।

Also Read:  रिटायरमेंट के 9 साल बाद भी सचिन तेंदुलकर की संपत्ति MS Dhoni और Virat Kohli से है ज्यादा,जाने नेटवर्थ

Anjali Arora And Azma Fallah

इस दौरान अजमा फल्लाह शब्दों की मर्यादा भूल बैठी और उन्होंने कहा- जा मुनव्वर फारूखी के हाथों और पैरों को मसाज दें, ताकि वह आसानी से फिनाले में पहुंच सके। तू उसे हाथ पैरों की मसाज देकर फिनाले के लिए तैयार कर रही है। जा मुनव्वर फारुकी के अंडरवियर धो… टास्ट के दौरान अजमा ने ना सिर्फ अंजलि को टारगेट किया, बल्कि उन्होंने शो में खुद को बनाए रखने और सुरक्षित करने के लिए भी कई बातें कहीं।

Share on