5G करोड़ों यूजर्स को लगेगा तगड़ा झटका, Jio-Airtel बंद करने जा रहा अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर!

Jio-Airtel 5G Plans : मोबाइल यूजर्स को एक बड़ा झटका लगने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस जियो और एयरटेल प्रीमियम यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर करने वाले प्लांस को बंद किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कंपनियों के द्वारा इस साल की दूसरी छमाही से 5G सर्विस के लिए 4G के मुकाबले 5 से 10% तक ज्यादा चार्ज लिया जाएगा.

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियों के द्वारा इस साल सितंबर से मोबाइल टैरिफ को 20% तक महंगा किया जाएगा. टैरिफ महंगा करके दोनों कंपनी 5G के लिए हो रही भारी इन्वेस्टमेंट और ज्यादा कस्टमर एग्जिबिशन कास्ट के बीच अपने RoCE को बेहतर बनाया जाएगा.

मोनेटाइजेशन के लिए तैयार है कंपनियां(Jio-Airtel 5G Plans)

जियो और एयरटेल के द्वारा करीब 1 साल से 4G के रेट पर ही 5G सर्विस को ऑफर किया जा रहा है. कंपनियों के द्वारा अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर करके यूजर्स को नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस पर अपग्रेड किया जा रहा है. एनालिस्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि जियो और एयरटेल के द्वारा अपने 5G सर्विस को मोनेटाइज करने के लिए यह किया जा रहा है.

लॉन्च होंगे 5G प्लांस

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोनेटाइजेशन के तरफ बढ़ते फोकस और 5G कवरेज को पूरा होने पर जियो और एयरटेल ज्यादा ARPU डाटा कस्टमर को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर करना बंद कर सकता है. साथ ही यह भी बताया गया है कि आने वाले 6 महीने में यह कंपनी है कई 5G प्लांस को लांच कर सकती है. योर 5G प्लांस 5 से 10 परसेंट महंगे होंगे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar Teacher News: बिहार में एक साथ 576 शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किया सस्पैंड

मिलेगा 30 से 40% तक ज्यादा डाटा

जिओ एयरटेल यूजर को लुभाने के लिए महंगे 5G प्लांस में 30 से 40% ज्यादा डाटा ऑफर कर सकती है ताकि इस सर्विस को उसे करने वाले यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सके. आपको बता दे पिछले साल नवंबर में एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ठल ने कहा था की मंथली ऐवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को 200 से 250 रुपए तक करने के लिए कंपनी सभी मोबाइल टैरिफ प्लान को महंगा करने में सबसे आगे रह सकती है.

Share on