मुट्ठी भर के इस Helicopter की करोड़ों मे कीमत, इंडियन आर्मी के लिए है जेम्स बॉन्ड

Helicopter Drone: आजकल ₹1000 की शुरुआती कीमत से ड्रोन मिलने लगा है जिसे रिमोट के द्वारा संचालित किया जाता है. आप अगर प्रोफेशनल ड्रोन खरीदते हैं जिसमें वीडियो शूटिंग के लिए कैमरा भी इस्तेमाल होता है तो इसकी कीमत ₹50,000 से ₹1,00,000 तक होती है. लेकिन भारतीय सेना के पास एक ऐसा ड्रोन है जिसकी कीमत लाखो नहीं बल्कि करोड़ों में है. आज हम आपको इस ड्रोन के बारे में बताएंगे.

कैसा है यह ड्रोन(Helicopter Drone)

यह ड्रोन साइज में बहुत छोटा होता है यह आपकी मुट्ठी में भी आ जाएगा. अन्य ड्रोन की तुलना में यह बेहद अलग होता है. हम आपको जिस ड्रोन के बारे में बता रहे हैं वह एक पॉकेट साइज हेलीकॉप्टर है जिसका नाम है PD-100 Black Hornet है. यह देखने में काफी छोटा होता है लेकिन जब बात आती है अपना काम करने का तो यह अपने काम को बखूबी अंजाम देता है.

इस हेलीकॉप्टर निगरानी करने का काम किया जाता है और यह उन इलाकों में पहुंच सकता है जहां पर इंसान भी नहीं जा सकते हैं. मुश्किल वेदर कंडीशंस में यह बेहतरीन तरीके से काम करता है और इसका काम निगरानी करना है. यह निगरानी करने में माहिर होता है.

क्या है इसकी खासियत

यह बेहद खास ड्रोन है जिसका इस्तेमाल संवेदनशील इलाकों में निगरानी करने के साथ ही खुफिया मिशन में किया जाता है. कई देश की सेना है इसका इस्तेमाल कर रही है. इस ड्रोन को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जाता है. इसमें एक ऐसा तंत्र लगा होता है जिसकी मदद से लाइव फोटोस दिखा जा सकता है. यह फोटोस ड्रोन कैमरा भेजती है. इसके मदद से खोजी मिशन को चलाया जाता है.

whatsapp channel

google news

 

इस हेलीकॉप्टर ड्रोन को नार्वे में स्थित Prox Dynamics नाम की कंपनी ने तैयार किया है और इसकी लंबाई 10 सेमी और चौड़ाई 2.5 सेमी है. यह मुट्ठी के साइज का होता है और इसे लगातार 20 मिनट तक उड़ाया जा सकता है. इसमें तीन कैमरा लगा होता है. इस ड्रोन हेलीकॉप्टर की टॉप स्पीड 13 मील प्रति घंटे और इसे खरीदने के लिए एक करोड रुपए खर्च करने होते हैं.

Also Read: अग्निवीर बहाली के बदल गए नियम, अब देना होगा यह नया टेस्ट, रजिस्ट्रेशन जल्द होगा शुरू

भारत समेत संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, नार्वे, नीदरलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, पोलैंड और न्यूजीलैंड की सेना के द्वारा इस ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. यह बेहद शानदार है और इसकी खासियत लोगों को खूब पसंद आती है.

Share on