बिहार-झारखंड के इन जिलों से गुज़रेगी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन, इस ‘पवित्र पर्वत’ से होकर भी जाएगी !

केंद्र सरकार पूर्वी क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार जुटी हुई है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) समेत इनकी सीमा से लगे अन्य राज्यों को लेकर भी भारत सरकार कनेक्टिविटी विस्तार को बढ़ावा देने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में यूपी से बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल (Paschim Bangal) तक जाने वाली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (Bullet Train Route) योजना का काम शुरू हो गया है। बता दे यह ट्रेन अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। जानकारी के मुताबिक इसके लिए अलग से पटरी बिछाई जाएगी।

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट

बुलेट ट्रेन के रूट (Varanasi-Howrah Bullet Train Route) को ध्यान में रखते हुए इसका सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है और अधिक फायदेमंद रूट के मद्देनजर कार्य योजना रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। बुलेट ट्रेन को झारखंड के पारसनाथ (Parasnath) से भी गुजारा जा सकता है। आइए हम आपको बुलेट ट्रेन के झारखंड रूट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि पारसनाथ में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल मंदिर है। इस प्रसिद्ध धाम के दर्शन करने लोग दुनिया भर से आते हैं। नई बुलेट ट्रेन रूट के लिए पटरी पारसनाथ के आसपास से भी गुजरेगी। खास बात यह है कि इस तीर्थ स्थल को ध्यान में रखते हुए इसका सर्वे किया जा रहा है।

क्या ये पवित्र पर्वत भी होगा रूट में शामिल

पारसनाथ से बुलेट ट्रेन रूट को कनेक्ट करने के लिए रेलवे भी पुरजोर कवायद में जुटी हुई है। झारखंड के गिरिडीह जिले में शिखरजी, श्री शिखरजी, पारसनाथ पर्वत और पारसनाथ पहाड़ी के नाम से प्रसिद्ध यह तीर्थ स्थल दुनिया भर में मशहूर है। विश्व के सबसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थलों में से एक श्री सम्मेद शिखरजी के रूप में इसे दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल है।

जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के बगोदरा इलाके का सर्वे कार्य पूरा हो गया है और कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग समेत ट्रेन के गुजरने वाले बाकी कई इलाकों का सर्वे अभी भी जारी है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि यह रूट वाया-सासाराम-गया-धनबाद होगा या पटना, लेकिन यह तय है कि इसके लिए नई पटरी बिछाई जाएगी। ऐसे में अगर बुलेट ट्रेन की योजना वाया धनबाद होगी, तो इसे गिरिडीह के पारसनाथ स्टेशन से भी गुजारा जाएगा।

Share on