लता मंगेशकर को मारने के लिए दिया गया था जहर, स्वर कोकिला भी जानती हैं उस शख्स का नाम!

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को स्वरों की महारानी भी कहा जाता है। 92 साल की लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Age) ने अपने 80 साल के संगीत सफर में 5000 से ज्यादा गाने (Lata Mangeshkar Song) गाए हैं। इन दिनों लता मंगेशकर की तबीयत (Lata Mangeshkar Health Update) खराब है, जिसके चलते उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल उनकी तबियत बेहतर है। वही लता की तबीयत खराब होने की खबर आने के बाद से उनके फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

लता मंगेशकर की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है ।उनकी आवाज का जादू दुनिया भर में गूंजता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार लता मंगेशकर को मारने के लिए जहर दिया गया था।

whatsapp channel

google news

 

जब लता को दिया गया था जहर

जी हां आपने सही सुना…लता मंगेशकर को मारने के लिए जहर दिया गया था। आपके लिए इस बात पर यकीन करना थोड़ा कठिन होगा, लेकिन यह बात सही है। जब लता 33 साल की थी तो उन्हें किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की थी। भले ही लता मंगेशकर इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर नजर आ रही हूं, लेकिन एक दौर में उनकी आवाज पूरे बॉलीवुड के सहारे दुनियाभर में गूंजती थी।

खुद लता ने किया खुलासा

अपने इंटरव्यू के दौरान स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस बात का खुलासा किया था लता मंगेशकर ने बताया था कि- हम मंगेशकर इस बारे में बात नहीं करते, क्योंकि यह हमारी जिंदगी का सबसे भयानक दौर था। साल 1963 में मुझे इतनी कमजोरी महसूस होने लगी थी कि मैं 3 महीने तक बेड से बिल्कुल भी नहीं उठ पाती थी। मेरी हालत बहुत खराब थी। मैं अपने पैरों से चल भी नहीं पाती थी। इसके बाद काफी लंबा इलाज चला।

इलाज के दौरान क्या डॉक्टरों ने यह तक कह दिया था कि- अब कभी नहीं गा पायेंगी। इसके जवाब में लता मंगेशकर ने कहा- यह सही नहीं है मेरे यह मेरे धीमे जहर के इर्द-गिर्द बुनी गई एक काल्पनिक कहानी है। डॉक्टर ने मुझे नहीं कहा था कि मैं कभी नहीं गा पाऊंगी। मुझे ठीक करने वाले हमारे पारिवारिक डॉक्टर आरपी कपूर ने मुझसे कहा था, कि वह वह मुझे पूरी तरह से ठीक करके रहेंगे।

फैलाई गई कई तरह की अफवाह- लता

इस इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने अपनी आवाज को लेकर उठ रही अफवाहों पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरी आवाज चली गई है। ऐसा नहीं है.. मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मैनें अपनी आवाज नहीं खोई है। उन्होंने कहा कि- इस बात की पुष्टि हो चुकी थी कि मुझे धीमा जहर दिया गया था। डॉक्टर कपूर का इलाज और मेरा दृढ़ संकल्प मुझे मेरे सफर पर वापस ले आया। 3 महीने के बेड रेस्ट के बाद मैं फिर से रिकॉर्ड करने और गाना गाने लायक हो गई थी।

वहीं इस दौरान जब लता जी से पूछा गया कि- क्या आप उस शख्स के बारे में जानती है, जिसने आपको यह दिया था? इसके जवाब में उन्होंने कहा- जी हां मुझे पता चल गया था, लेकिन हमने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि हमारे पास उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं था।

 

Share on